Monday, September 19, 2022

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में माता बेलोन मंदिर समिति की बैठक आयोजित हुई

बुलंदशहर:- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में माता बैलोन मन्दिर समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी डिबाई द्वारा बैलोन मन्दिर में कराये गए कार्य एवं नवरात्रि पर्व के अवसर पर कराये जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के सदस्यों से भी नवरात्रि पर्व के अवसर पर व्यवस्था के सम्बंध में सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्रकाश, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। मन्दिर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं के लिए एक मॉडल पिंक शौचालय का निर्माण कराये जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल का चिन्हांकन कर वाहनों को वही खड़ा कराया जाए। मन्दिर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन करने के लिए व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  अभिषेक पांडेय, सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त भारती, उप जिलाधिकारी डिबाई



गजेंद्र सिंह सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।