जे पी गुप्ता
बुलंदशहर:- आज श्री रामलीला सभा बुलंदशहर के तत्वाधान में होने वाली रामलीला के मंचन के निमित्त पंडित कैलाश शर्मा के द्वारा आज भूमि पूजन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि
विकास चौहान क्षेत्राधिकारी नगर बुलंदशहर के कर कमलों द्वारा नुमाइश मैदान में किया गया,
क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि श्री रामलीला मंचन प्रांगण में पुलिस की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और संपूर्ण सहयोग किया जाएगा,
संस्था के लोगों ने भी संयुक्त रूप से भूमि पूजन में सहभागिता की,
जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष नीरज जिंदल महामंत्री अमित कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष मनमोहन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार कंसल उपाध्यक्ष वैभव गुप्ता मंत्री कमल मकवाना अरुण सोनी सुखदेव शर्मा तरुण मित्तल के साथ महावीर प्रसाद सिंघल दुष्यंत सिरोही अरविंद गर्ग प्रफुल्ल चंद्र नवनीत जिंदल शोभित कंसल प्रदीप अग्रवाल तुषार अग्रवाल केशव जिंदल रोहित बंसल मोहित गर्ग नकुल जिंदल ऋतिक वर्मा दीपांशु बंसल राजू मित्तल योगेश वर्मा दुष्यंत मित्तल सौरव अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल शौर्य मित्तल मानस उपाध्याय गौरव गुप्ता निशांत मित्तल शोभित कंसल आशु गर्ग हर्ष अग्रवाल जितेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता मोहित गर्ग निशु भटनागर आदि पदाधिकारी साथी उपस्थित रहे।