Monday, September 19, 2022

माननीय प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्ति पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 


बुलंदशहर :- मा0 प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित काला आम चौराहा पर मलका पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने अवलोकन किया। इस मौके पर जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि लगाई गई प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर मा0 प्रधानमंत्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणा ले एवं केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओ के बारे में भी जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज गर्ग सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।