Monday, October 31, 2022

नई दिल्ली तुग़लकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तहखंड गांव स्थित मट्टी पार्क मैं मनाई गई छठ पूजा

 दिल्ली से रिपोर्टर मनीष कुमार कर्ण की खास रिपोर्ट



 दिल्ली:- तुग़लकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तहखंड गांव स्थित मट्टी पार्क मैं मनाई गई छठ पूजा जिसमें की विधायक साईं राम पहलवान ने छठ के उपवास वाले लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था वह घाट खुदवा कर करवाया छठ पूजा दिल्ली के जगह जगह पार्कों में घाट बनवा कर मनाई गई छठ पूजा माना जाता है कि सनातन धर्म का सर्वश्रेष्ठ मनाया जाने वाला पर्व छठ आज देश विदेश हर जगह मनाया जा रहा है जोकि पहले सिर्फ एक मिथिलांचल नहीं मनाया जाता था आज यूपी राजस्थान पंजाब बिहार दिल्ली और विदेशों में भी मनाया जा रहा है काफी धूमधाम से इस पर्व में व्रत रखने वालों का कहना है कि जो इस पर्व को मनाते हैं और सूर्य देवता को डूबते और उदय होते जल देते हैं और मेवा मिष्ठान का भोग लगाते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

 दिल्ली से रिपोर्टर मनीष कुमार कर्ण की खास रिपोर्ट

अनूपशहर क्षेत्र के गांव अहार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई

 अनूपशहर  क्षेत्र के गांव अहार एम एम एकेडमी अहार में स्कूल के बच्चों ने बड़े ही धूम धाम से मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती इस मौके पर अहार थाना प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिसमे गांव के लोग मौजूद रहे । जिसमें खुदा बख्श ठेकेदार मंजूर अहमद मुदशरी खान डा हसीब तुफैल भाई गौरी शंकर लवकुश



मास्टर जमील अहमद मौजूद रहे

पत्रकार वसीम सैफी

Saturday, October 29, 2022

जहांगीराबाद मे निकाली गई महाकाली की शोभायात्रा दीपक खालौर ने फीता काटकर किया शोभायात्रा का शुभारंभा



बुलंदशहर क्षेत्र के जहांगीराबाद के  मोहल्ला रामा गंज में काली की शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ आज दीपक खालौर ने मुख्यातिथि एवं सचिन फौजी ने विशिष्ट अतिथि के रुप में किया । बैंड बाज़ों के साथ बड़े ही धूम धाम के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसमे स्थानीय लोगो ने माता का प्रसाद ग्रहण किया

    महाकाली की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।  मनोज ओझा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शोभायात्रा के बीच भक्तो ने पुष्प चढ़ा कर  बैंड बाज़ों के साथ  महाकाली की कला का स्वरूप मनीष कश्यप ने अपनी प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन किया। खाली मैदान में बने महाआरती स्टेज पर अतिथियों व सहयोगियों ने संयुक्त रुप से महाकाली की आरती की। शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तगणों द्वारा पुष्पवर्षा व आरती उतारकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज ओझा ने किया। इस दौरान मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कंसल, सभासद मनोज गुप्ता, नीतीश अग्रवाल, नितिन राजा, जयभगवान गुप्ता, शिवम वार्ष्णेय, पिंटू गोयल, सौरभ कश्यप, राहुल शर्मा खालौर, कुनाल ओझा, दीपांशु कश्यप, तुषार गर्ग, आयुष गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।


✍️ *रिपोर्ट : वसीम सैफी

Tuesday, October 25, 2022

ये दीपावली इस तरह तुम मनाना मोहब्बत के सब मिलकर दीपक जलाना

 प्रस्तुति कुलदीप कुमार सक्सेना




बुलंदशहर बज़्में ख़ुलूस ओ अदब की ओर से डी एस गेस्ट हाउस काला आम चौराहा में दीपावली के पावन अवसर पर एक गंगा जमुनी कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता फ़रमाई मुल्क के मशहूर शायर शैदा अमरोही ने तथा संचालन सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं ने किया इस कार्यक्रम में मेहमान ए ख़ुसूसी, मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली दूरदर्शन उर्दू के सैयद नज़्म इकबाल साहब रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जज सलीम अहमद साहब, रईस आज़म खान मुजफ्फरनगर और असलम जावेद दिल्ली रहे कार्यक्रम का आगा़ज़ सैयद अली अब्बास नौगांवी की नाते पाक तथा शंभू दत्त त्रिपाठी की सरस्वती वंदना से किया गया! मुशायरे में पढ़े गए चंद शायरों और कवियों के शेर पाठकों की नज़र हैं


इक टीस सी दिल में होती है कुछ दर्द सिवा हो जाता है 

जब उनका तसव्वुर करता हूं हर जख़्म हरा हो जाता है 

सैयद नज़म इक़बाल दिल्ली


रुख से परदे को उठाने में बहुत देर लगी 

वो जो रूठे तो मनाने में बहुत देर लगी

डॉक्टर इरशाद अहमद शरर एडवोकेट


आज जिंदा रहने को जिंदगी तरसती है

दौर में गरानी के मौत कितनी सस्ती है

शैदा अमरोही 


जुनून ए इश्क़ में मुझ पर कभी ऐसा मुका़म आया

दरे महबूब जब पहुंचा सदा आई ग़ुलाम आया

 रईस मुजफ्फरनगरी


ये दीपावली इस तरह तुम बनाना

मोहब्बत के सब मिलकर दीपक जलाना

 सैयद अली अब्बास नौगाॅंवीं


उसकी तो हर एक बात का दुश्मन है ज़माना 

वो आदमी कौसर कहीं सच्चा तो नहीं है 

एन मीम कौसर


गीता कुरान की शिक्षा नाकाम ना हो

अवतारों की धरती भी बदनाम ना हो

असलम जावेद दिल्ली 


हवस का बल्ब तो रोशन है लेकिन

मोहब्बत का दिया टूटा पड़ा है

 युसूफ सहराई


सच को मैंने सच कहा तो यह सिला मुझको मिला

गैर क्या अपनों के तीरों का निशाना हो गया 

फ़हीम कमालपुरी


जिंदगी भर वह मुस्कुराएंगे

नाज़ हमदम के जो उठाएंगे 

जीपी सिंह सफ़र खुर्जा 


जे़हन चाहे खा़मोश रहता है

बेखुदी में भी होश रहता है

डॉक्टर हुसैन अहमद आज़म


बांधकर पर कह रहा है सय्याद 

ए परिंदे जा तू अब आज़ाद है 

अशोक साहिब गुलावठी


इनके अलावा डॉ असलम बरनी, बुध पाल सिंह खुर्जा ,लियाकत कमालपुरी, शंभू दत्त त्रिपाठी , किशोर अग्रवाल, डॉ सैयद राही निज़ामी, राजेश राज, सुमन बहार खुर्जा ,गुफ़रान राशिद गुलावठी, वगैरा ने भी कार्यक्रम में अपना कलाम पेश किया यह मुशायरा रात्रि 2:30 बजे तक चला 

मुशायरे में उपस्थित रहे शमीम अहमद हवारी ,असलम ,आफ़ाक़ हाशमी खुर्जा, आलम रिजवी, अहमद तथा गेस्ट हाउस के मालिक विनोद चौधरी अंत में प्रोग्राम के कन्वीनर डॉ इरशाद अहमद शरर ने सभी आने वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया

जहांगीरपुर नगर पंचायत सीट चेयरमैन पद को लेकर कस्बे में चर्चाओं व नोकझोंक का दौर शुरू



जहागीरपुर  ( रिपोर्टर सुहेल खान)  नगर पंचायत चुनाव को लेकर कस्बे में आजकल चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है चाय की दुकान से लेकर चौराहों व समारोह मैं एक ही चर्चा चलती दिखाई दे रही है चुनाव किस प्रत्याशी के बीच होगा चाय की चुस्की या मित्रमंडली बैठक सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशी को जिताते देख रहे हैं यूं तो नगर में भाजपा सपा बसपा व कांग्रेस पार्टी सहित अनेक नेता अपने को दावेदार मान रहे हैं

जहांगीरपुर चेयरमैन सीट किस कोटे मैं जाती है इस को लेकर आतूर दिख रहे हैं सीट बीसी मैं आती है या जनरल में लोगों का मानना है कि सीट बीसी में आती है तो मुकाबला दिलचस्प होगा 

चेयरमैन जयप्रकाश शर्मा .जाने आलम . मूलचंद शर्मा.बालेंन्द्र कौशिक. आशिफ नंबरदार. संजय मीणा .हाजी फराहिम .जगबीर सिंह चौहान.

आदि चेयरमैन पद दावेदारी दिखा रहे हैं...

Wednesday, October 19, 2022

शिक्षा मित्र ले रहे हैं मजे जनता भटक रही है दर दर


जहागीरपुर (सुहेल खान)

  कस्बे में नगर पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का कार्य शिक्षामित्र आंगनवाड़ी द्वारा कराया जा रहा है

लेकिन शिक्षा मित्र व आंगनबाड़ी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है

इन्होंने दलालों को इस कार्य का ठेकेदार बना दिया है दलालों की बल्ले बल्ले हो रही है अगर यह रवैया इन शिक्षा मित्रों का रहा  तो दलाल आने चुनावों में मोटी कमाई करेंगे।  तथा दलाल कहते हैं कि आने वाले चुनाव में तुमने हमें वोट नहीं दी  तुम्हारी वोट हम कटवा देंगे शिक्षा मित्र की लापरवाही का पूरा फायदा उठा रहे हैं दलाल

कुलभूषण शर्मा को आनरेरी डॉक्ट्रेट की उपाधि से किया गया सम्मानित !



 जहांगीरपुर - (सुहेल खान)



 पब्लिक इंटर कालिज जहांगीरपुर में कार्यरत प्रवक्ता श्री  कुलभूषण शर्माजी को शिक्षा के क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये  भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विश्व  प्रसिद्द संस्था  मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड द्वारा आनरेरी डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया है ! कुलभूषण शर्मा जी जेवर   विधान सभा के जहांगीरपुर कस्बे के निवासी हैं और वहीं स्थित स्थानीय इंटर कालिज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं ! अध्यापन के क्षेत्र में शर्माजी ने  अंग्रेजी व भूगोल के  एक आदर्श शिक्षक के रूप में स्वम् को  स्थापित किया है जिसकी  ख्याति सम्पूर्ण क्षेत्र में  है! अध्यापन के साथ साथ कुलभूषण जी अनेक सामाजिक व  धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से भी पूर्ण मनोभाव  से सेवा कर रहें हैं ! जिसके लिये इन्हे अनेकों बार विभिन्न मंचों से सम्मानित किया जा चुका है ! कुलभूषण शर्मा ने इस बारे में पूछे जाने पर भावुक होते हुए बताया कि  आज उनके पुज्य्नीय पिताजी स्व. श्री रामजीलाल शर्मा की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही यह मुकाम हासिल हुआ है और आज इस सम्मान को उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूँ ! उल्लेखनीय है कि श्री कुलभूषण शर्माजी के पिता स्व. श्री रामजीलाल शर्माजी भी इसी विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता थे जिन्होंने अंग्रेजी विषय के  अध्यापन में जनपद,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की थी ! उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्पूर्ण विद्यालय के साथ साथ नगर एवं क्षेत्र में भी हर्ष और उत्साह का माहौल है !

Thursday, October 6, 2022

बेसिक शिक्षा विभाग के एक बाबू की रिश्वत लेते की वीडिय, फोटो वायरल

 कुलदीप कुमार सक्सेना कैमरा पर्सन मनोज ठाकुर के साथ

बुलंदशहर

वैसे तो बेसिक शिक्षा विभाग का नाम यूं ही किसी न किसी तरह से बदनाम होता रहता है।वही बेसिक शिक्षा विभाग के एक बाबू जिसका नाम संतराम प्रजापति है की एक वीडियो व फोटो पैसे लेते के वायरल हो रहे हैं।जिसके बारे में शिक्षा विभाग के बाबू संतरम प्रजापति के अधिकारी से आज मुलाकात कर वीडियो फोटो दिखाकर उच्च अधिकारी से बाईट लेने की बात हुई। जिस पर उच्च अधिकारी ने वीडियो व फोटो संज्ञान में लेकर सोमवार तक जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया और सोमवार को ही बाईट देने की बात कही। अब देखना यह होगा कि क्या उच्च अधिकारी संतराम प्रजापति के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं? या यूं ही अपने बाबू को रहमो करम पर छोड़ दिया जाता है। हम बताएंगे आपको सोमवार के बाद अगली खबर में की उच्च अधिकारी के द्वारा रिश्वत लेने वाले बाबू संतराम के भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ।



बने रहें आप हमारे साथ

Monday, October 3, 2022

पुलिस मुठभेड़ के उपरांत लूट चोरी की घटना कारित करने वाले गिरोह के 4 शातिर सदस्य गिरफ्तार

बुलंदशहर


थाना डिबाई पुलिस एवं देहात एसओजी पुलिस टीम द्वारा अनूपशहर तिराहा कर्णवास में चैकिंग की जा रही थी उसी समय अनूपशहर की तरफ से दो बाइक पर 04 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी तथा बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल फिसल गयी। पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बदमाशों के कब्जे से लूट/चोरी के 12 मोबाइल, अवैध असलहा, कारतूस बरामद हुये है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. त्रिमोहन पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम बदरपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2. धर्मेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह निवासी बदपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
3. संदीप पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नई बस्ती बादीपुर थाना नरोरा जनपद बुलन्दशहर
4. अभिषेक पुत्र चन्द्रपाल निवासी बदरपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर हाल पता कॉलोनी गेट नरौरा
बरामदगी-
1- 12 मोबाइल (अलग-अलग कम्पनी के)
2- 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस
3- 02 चाकू नाजायज
4- मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर (सीज)
5- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नम्बर UP-13BU-7189 (सीज)

अभियुक्तों से बरामद एक रेडमी मोबाइल को अभियुक्त त्रिमोहन व धर्मेन्द्र द्वारा दिनांक 24.09.2022 को सिंह नर्सिंग होम के पास से एक व्यक्ति से लूटा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं- 520/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत है अन्य बरामद मोबाइलों को अभियुक्तगण द्वारा जनपद के अलग-2 थाना क्षेत्र व जनपद अलीगढ़ से लूट/चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिन्हे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
अभियुक्त त्रिमोहन का आपराधिक इतिहास-
1. मुअसं-518/22 धारा 379 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं-520/22 धारा 392 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
3. मुअसं- 534/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
4. मुअसं- 533/22 धारा 414 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
5. मुअसं- 532/22 धारा 307 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
अभियुक्त धर्मेन्द्र का आपराधिक इतिहास-
1. मुअसं-518/22 धारा 379 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं-520/22 धारा 392 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
3. मुअसं- 536/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
4. मुअसं- 533/22 धारा 414 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
5. मुअसं- 532/22 धारा 307 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
अभियुक्त संदीप का आपराधिक इतिहास-
1. मुअसं-537/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं- 533/22 धारा 414 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
3. मुअसं- 532/22 धारा 307 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
अभियुक्त अभिषेक का आपराधिक इतिहास-
1. मुअसं-535/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं- 533/22 धारा 414 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर
3. मुअसं- 532/22 धारा 307 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
पुलिस टीम-
1.अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई
2. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0 नदीम अहमद
3. का0 राजेन्द्र कुमार, का0 शेखर कुमार, का0 धर्मेन्द्र, का0 शनि तोमर, का0 सुखवेन्द्र
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की टीम-  
1. है0का0 मुनीष त्यागी, का0 नितिन शर्मा, का0 आकाश कुमार, का0 आकाश नेहरा, का0 ओमप्रकाश
मीडिया सेल बुलंदशहर

सिकंदराबाद के प्रांगण में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी मौके से दो शातिर बदमाश गिरफ्तार कब्जे से अवैध शस्त्र ,कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

 


                                                  

बुलंदशहर आज

जनपद में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02/03.10.2022 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खुर्जा रोड पर बने एक पुराने खंडहर से 02 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र, कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*

1. विक्की पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम प्रांगण थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

2. नितिन पुत्र इंद्राज निवासी ग्राम प्रांगण थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।  

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण दिनांक 02.10.2022 को ग्राम प्रांगण में हुए झगडे में भी वांछित हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्रबाद पर मुअसं-891/22 धारा 147/148/323/308/504/506 भादवि पंजीकृत हैं। 

*बरामदगी-*

1- 04 तमंचे 315 बोर 

2- 03 तमंचे 12 बोर, 03 जिन्दा कारतूस

3- 01 अर्द्धनिर्मित तमंचा

4- *अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण-*  02 प्लास, 04 नाल के टुकड़े, 01 हथोड़ी, 02 सन्डासी, 02 चाबी, 01 पेचकस, 01शुम्भी, 01 लोहे का चैनल नुमा टुकड़ा, 01 रेती, 01 ग्लैडर, 02 ब्लेड व लोहे की पत्तियां, 01 बांक आदि।  

*अभियुक्त विक्की का आपराधिक इतिहास-*

1. मुअसं- 891/22 धारा 147/148/323/308/504/506 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

2. मुअसं-894/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर। 

*अभियुक्त नितिन का आपराधिक इतिहास-*

1. मुअसं- 891/22 धारा 147/148/323/308/504/506 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।

2. मुअसं-894/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –* 

1. अखिलेश त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद

2.निरीक्षक इमाम जैदी, व0उ0नि0 निशान सिंह

3.उ0नि0 दानिश रजा, उ0नि0 शिवम कुमार

4.है0का0 संजय कुमार ,है0का0 राजन सिंह, का0 हरेन्द्र कुमार, का0 सचिन, का0 शीतल देव, का0 रमन यादव, का0 राहुल त्यागी।

भारत विकास परिषद सेवार्थ परिवार की महिला विंग ने भजन संध्या में माता रानी का किया कीर्तन



बुलंदशहर 3 अक्टूबर 

भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ परिवार की महिला विंग द्वारा नवरात्रि पर्व पर एक शाम माता रानी के नाम आयोजित चौथी *भजन संध्या* में माता रानी का संकीर्तन किया गया ।

मोतीबाग पर स्थित संगीता मित्तल के आवास पर  हुई भजन संध्या में सेवार्थ परिवार की महिला सदस्यों ने माता रानी के भजनों पर जमकर धमाल मचाया।

कार्यक्रम संयोजिका संगीता मित्तल द्वारा आयोजित भजन संध्या में चित्रा मित्तल, मेघा जालान, चित्रा गोपाल मित्तल, दिव्या अरोरा, शालू ग्रोवर, सीमा गुप्ता, निधि गर्ग, सोनी वाधवा आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।

भजन संध्या के समापन पर आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।