Monday, October 3, 2022

भारत विकास परिषद सेवार्थ परिवार की महिला विंग ने भजन संध्या में माता रानी का किया कीर्तन



बुलंदशहर 3 अक्टूबर 

भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ परिवार की महिला विंग द्वारा नवरात्रि पर्व पर एक शाम माता रानी के नाम आयोजित चौथी *भजन संध्या* में माता रानी का संकीर्तन किया गया ।

मोतीबाग पर स्थित संगीता मित्तल के आवास पर  हुई भजन संध्या में सेवार्थ परिवार की महिला सदस्यों ने माता रानी के भजनों पर जमकर धमाल मचाया।

कार्यक्रम संयोजिका संगीता मित्तल द्वारा आयोजित भजन संध्या में चित्रा मित्तल, मेघा जालान, चित्रा गोपाल मित्तल, दिव्या अरोरा, शालू ग्रोवर, सीमा गुप्ता, निधि गर्ग, सोनी वाधवा आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।

भजन संध्या के समापन पर आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।