दिल्ली से रिपोर्टर मनीष कुमार कर्ण की खास रिपोर्ट
दिल्ली:- तुग़लकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तहखंड गांव स्थित मट्टी पार्क मैं मनाई गई छठ पूजा जिसमें की विधायक साईं राम पहलवान ने छठ के उपवास वाले लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था वह घाट खुदवा कर करवाया छठ पूजा दिल्ली के जगह जगह पार्कों में घाट बनवा कर मनाई गई छठ पूजा माना जाता है कि सनातन धर्म का सर्वश्रेष्ठ मनाया जाने वाला पर्व छठ आज देश विदेश हर जगह मनाया जा रहा है जोकि पहले सिर्फ एक मिथिलांचल नहीं मनाया जाता था आज यूपी राजस्थान पंजाब बिहार दिल्ली और विदेशों में भी मनाया जा रहा है काफी धूमधाम से इस पर्व में व्रत रखने वालों का कहना है कि जो इस पर्व को मनाते हैं और सूर्य देवता को डूबते और उदय होते जल देते हैं और मेवा मिष्ठान का भोग लगाते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
दिल्ली से रिपोर्टर मनीष कुमार कर्ण की खास रिपोर्ट