Wednesday, October 19, 2022

कुलभूषण शर्मा को आनरेरी डॉक्ट्रेट की उपाधि से किया गया सम्मानित !



 जहांगीरपुर - (सुहेल खान)



 पब्लिक इंटर कालिज जहांगीरपुर में कार्यरत प्रवक्ता श्री  कुलभूषण शर्माजी को शिक्षा के क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये  भारत सरकार से मान्यता प्राप्त विश्व  प्रसिद्द संस्था  मैजिक बुक ऑफ़ रिकार्ड द्वारा आनरेरी डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया है ! कुलभूषण शर्मा जी जेवर   विधान सभा के जहांगीरपुर कस्बे के निवासी हैं और वहीं स्थित स्थानीय इंटर कालिज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं ! अध्यापन के क्षेत्र में शर्माजी ने  अंग्रेजी व भूगोल के  एक आदर्श शिक्षक के रूप में स्वम् को  स्थापित किया है जिसकी  ख्याति सम्पूर्ण क्षेत्र में  है! अध्यापन के साथ साथ कुलभूषण जी अनेक सामाजिक व  धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से भी पूर्ण मनोभाव  से सेवा कर रहें हैं ! जिसके लिये इन्हे अनेकों बार विभिन्न मंचों से सम्मानित किया जा चुका है ! कुलभूषण शर्मा ने इस बारे में पूछे जाने पर भावुक होते हुए बताया कि  आज उनके पुज्य्नीय पिताजी स्व. श्री रामजीलाल शर्मा की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही यह मुकाम हासिल हुआ है और आज इस सम्मान को उनके श्री चरणों में समर्पित करता हूँ ! उल्लेखनीय है कि श्री कुलभूषण शर्माजी के पिता स्व. श्री रामजीलाल शर्माजी भी इसी विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता थे जिन्होंने अंग्रेजी विषय के  अध्यापन में जनपद,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की थी ! उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्पूर्ण विद्यालय के साथ साथ नगर एवं क्षेत्र में भी हर्ष और उत्साह का माहौल है !