जहागीरपुर ( रिपोर्टर सुहेल खान) नगर पंचायत चुनाव को लेकर कस्बे में आजकल चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है चाय की दुकान से लेकर चौराहों व समारोह मैं एक ही चर्चा चलती दिखाई दे रही है चुनाव किस प्रत्याशी के बीच होगा चाय की चुस्की या मित्रमंडली बैठक सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशी को जिताते देख रहे हैं यूं तो नगर में भाजपा सपा बसपा व कांग्रेस पार्टी सहित अनेक नेता अपने को दावेदार मान रहे हैं
जहांगीरपुर चेयरमैन सीट किस कोटे मैं जाती है इस को लेकर आतूर दिख रहे हैं सीट बीसी मैं आती है या जनरल में लोगों का मानना है कि सीट बीसी में आती है तो मुकाबला दिलचस्प होगा
चेयरमैन जयप्रकाश शर्मा .जाने आलम . मूलचंद शर्मा.बालेंन्द्र कौशिक. आशिफ नंबरदार. संजय मीणा .हाजी फराहिम .जगबीर सिंह चौहान.
आदि चेयरमैन पद दावेदारी दिखा रहे हैं...