बुलंदशहर क्षेत्र के जहांगीराबाद के मोहल्ला रामा गंज में काली की शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ आज दीपक खालौर ने मुख्यातिथि एवं सचिन फौजी ने विशिष्ट अतिथि के रुप में किया । बैंड बाज़ों के साथ बड़े ही धूम धाम के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसमे स्थानीय लोगो ने माता का प्रसाद ग्रहण किया
महाकाली की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मनोज ओझा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शोभायात्रा के बीच भक्तो ने पुष्प चढ़ा कर बैंड बाज़ों के साथ महाकाली की कला का स्वरूप मनीष कश्यप ने अपनी प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन किया। खाली मैदान में बने महाआरती स्टेज पर अतिथियों व सहयोगियों ने संयुक्त रुप से महाकाली की आरती की। शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तगणों द्वारा पुष्पवर्षा व आरती उतारकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज ओझा ने किया। इस दौरान मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कंसल, सभासद मनोज गुप्ता, नीतीश अग्रवाल, नितिन राजा, जयभगवान गुप्ता, शिवम वार्ष्णेय, पिंटू गोयल, सौरभ कश्यप, राहुल शर्मा खालौर, कुनाल ओझा, दीपांशु कश्यप, तुषार गर्ग, आयुष गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।
✍️ *रिपोर्ट : वसीम सैफी