कुलदीप कुमार सक्सेना कैमरा पर्सन मनोज ठाकुर के साथ
बुलंदशहर
वैसे तो बेसिक शिक्षा विभाग का नाम यूं ही किसी न किसी तरह से बदनाम होता रहता है।वही बेसिक शिक्षा विभाग के एक बाबू जिसका नाम संतराम प्रजापति है की एक वीडियो व फोटो पैसे लेते के वायरल हो रहे हैं।जिसके बारे में शिक्षा विभाग के बाबू संतरम प्रजापति के अधिकारी से आज मुलाकात कर वीडियो फोटो दिखाकर उच्च अधिकारी से बाईट लेने की बात हुई। जिस पर उच्च अधिकारी ने वीडियो व फोटो संज्ञान में लेकर सोमवार तक जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया और सोमवार को ही बाईट देने की बात कही। अब देखना यह होगा कि क्या उच्च अधिकारी संतराम प्रजापति के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं? या यूं ही अपने बाबू को रहमो करम पर छोड़ दिया जाता है। हम बताएंगे आपको सोमवार के बाद अगली खबर में की उच्च अधिकारी के द्वारा रिश्वत लेने वाले बाबू संतराम के भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ।
बने रहें आप हमारे साथ