जहागीरपुर (सुहेल खान)
कस्बे में नगर पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का कार्य शिक्षामित्र आंगनवाड़ी द्वारा कराया जा रहा है
लेकिन शिक्षा मित्र व आंगनबाड़ी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है
इन्होंने दलालों को इस कार्य का ठेकेदार बना दिया है दलालों की बल्ले बल्ले हो रही है अगर यह रवैया इन शिक्षा मित्रों का रहा तो दलाल आने चुनावों में मोटी कमाई करेंगे। तथा दलाल कहते हैं कि आने वाले चुनाव में तुमने हमें वोट नहीं दी तुम्हारी वोट हम कटवा देंगे शिक्षा मित्र की लापरवाही का पूरा फायदा उठा रहे हैं दलाल