शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार


शिकारपुर : सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकारपुर में सर जगदीश चंद्र बसु जयंती के अवसर पर विद्यालय में टेक्नो साइंस एग्जीबिशन कार्यालय का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्य किया गया तथा शिकारपुर तहसील के तहसीलदार चन्द्र प्रकाश पांडे, ने फीता काटकर टेक्नो साइंस एग्जीबिशन का भव्य आयोजन उद्घाटन किया इस टेक्नो साइंस एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया जिसमें लगभग 898 बच्चों ने प्रतिभाग कर 379 प्रोजेक्ट तैयार कर अपने कौशल से सभी को परिचित कराया तथा इस कार्यशाला में कॉलेज की छात्राओं ने भी प्रतिभाग कर साबित कर दिया कि आज की युवा पीढ़ी भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कम नहीं है छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों जैसे भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य रोबोट, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक, गृह विज्ञान कला आदि विषयों पर अपने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के द्वारा बनाई गई मॉडल आदि को देख कर बहुत ही प्रसन्न हुए वाणिज्य विभाग की ओर से सुपरमार्केट का मॉडल प्रस्तुत कर जिसमें विद्यार्थियों ने टोकन के द्वारा सुपर मार्केट का क्रय-विक्रय किया और सन 1801 ई. से लेकर के 2022 तक की सभी विदेशी एवं भारतीय मुद्राओं को दिखाकर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया जिसमें आगंतुकों ने भी विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि ए ग्रेड में रसायन विज्ञान में जितेन्द्र भारद्वाज एवं अभिषेक कुमार गणित विषय में अमन भारद्वाज देवेश कुमार मीणा वाणिज्य में दीपांशु शर्मा एवं केशव भारद्वाज हेमंत शर्मा मोहम्मद आसिफ विवेक कुमार विजय कुमार तनिष्क एवं हिमांशु कुमार सामाजिक विषय में तनु नरवार कुमारी, अलका, प्रभा मीना, भौतिक विज्ञान में कुमारी डिंपी राधिका तुषार सैनी कंप्यूटर विषय में अश्वनी कुमार ललित कुमार मीणा हिंदी विषय में पायल राघव आसिफ खान, रिंकू मीणा, अंग्रेजी विषय में धीरज चौहान झलक कौशिक कला विषय में जितेश कुमार वर्मा हिमांशु गोस्वामी रोबोटिक हर्ष गुप्ता भूमिका शर्मा जीव विज्ञान में पायल शर्मा कुमारी महिमा आदि ने एक ग्रेड प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र तक शर्मा एवं प्रबंधक अजीत प्रसाद जैन कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंघल विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य योगेश चंद्र गुप्ता अंग्रेजी विभाग के आचार्य मुकेश चन्द्र शर्मा अनुज कुमार शर्मा वाणिज्य विभाग के आचार्य कैलाश चन्द्र चौबे हिन्दी विभाग के आचार्य राम सिंह सामाजिक विभाग के आचार्य गजेंद्र मीणा गणित विभाग के आचार्य नरेन्द्र सिंह विपिन कुमार शर्मा ललित कुमार पाठक रोबोटिक में विजय कुमार शर्मा तथा भौतिक विज्ञान में अमित कुमार प्रवीण कुमार धर्मेन्द्र कुमार सुधांशु गुप्ता एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिन्दी प्रवक्ता हरकेश कुमार मीणा सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इन्टर कॉलेज शिकारपुर से प्रधानाचार्या कृष्णा सिंह निधि गुप्ता कविता शर्मा बिंदु चौधरी रजनी आशा चौहान सुषमा शर्मा गीतांजलि शर्मा आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।