Wednesday, November 30, 2022

गैंगस्टर में वांछित/टॉप-10/वारंटी शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

 



शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार


शिकारपुर : पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित/टॉप-10/वारंटी अपराधी लाला उर्फ भीमा उर्फ बोनिस पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी मौहल्ला भीमनगर खेड़ा शिकारपुर को अवैध असलहा, कारतूस सहित अग्रसैन चौक के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है ।

विद्यालय में सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती के अवसर पर लगाई गई टेक्नो साइंस एग्जीबिशन कार्यशाला


शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार



शिकारपुर : सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकारपुर में सर जगदीश चंद्र बसु जयंती के अवसर पर विद्यालय में टेक्नो साइंस एग्जीबिशन कार्यालय का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्य किया गया तथा शिकारपुर तहसील के तहसीलदार चन्द्र प्रकाश पांडे, ने फीता काटकर टेक्नो साइंस एग्जीबिशन का भव्य आयोजन उद्घाटन किया इस टेक्नो साइंस एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया जिसमें लगभग 898 बच्चों ने प्रतिभाग कर 379 प्रोजेक्ट तैयार कर अपने कौशल से सभी को परिचित कराया तथा इस कार्यशाला में कॉलेज की छात्राओं ने भी प्रतिभाग कर साबित कर दिया कि आज की युवा पीढ़ी भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कम नहीं है छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों जैसे भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य रोबोट, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक, गृह विज्ञान  कला आदि विषयों पर अपने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के द्वारा बनाई गई मॉडल आदि को देख कर बहुत ही प्रसन्न हुए वाणिज्य विभाग की ओर से सुपरमार्केट का मॉडल प्रस्तुत कर जिसमें विद्यार्थियों ने टोकन के द्वारा सुपर मार्केट का क्रय-विक्रय किया और सन 1801 ई. से लेकर के 2022 तक की सभी विदेशी एवं भारतीय मुद्राओं को दिखाकर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया जिसमें आगंतुकों ने भी विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि ए ग्रेड में रसायन विज्ञान में जितेन्द्र भारद्वाज एवं अभिषेक कुमार गणित विषय में अमन भारद्वाज देवेश कुमार मीणा वाणिज्य में दीपांशु शर्मा एवं केशव भारद्वाज हेमंत शर्मा मोहम्मद आसिफ विवेक कुमार विजय कुमार तनिष्क एवं हिमांशु कुमार  सामाजिक विषय में तनु नरवार कुमारी, अलका, प्रभा मीना, भौतिक विज्ञान में कुमारी डिंपी राधिका तुषार सैनी कंप्यूटर विषय में अश्वनी कुमार ललित कुमार मीणा हिंदी विषय में पायल राघव आसिफ खान, रिंकू मीणा, अंग्रेजी विषय में धीरज चौहान झलक कौशिक कला विषय में जितेश कुमार वर्मा हिमांशु गोस्वामी रोबोटिक हर्ष गुप्ता भूमिका शर्मा जीव विज्ञान में पायल शर्मा कुमारी महिमा आदि ने एक ग्रेड प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विजेंद्र तक शर्मा एवं प्रबंधक अजीत प्रसाद जैन कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंघल विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य योगेश चंद्र गुप्ता अंग्रेजी विभाग के आचार्य मुकेश चन्द्र शर्मा अनुज कुमार शर्मा वाणिज्य विभाग के आचार्य कैलाश चन्द्र चौबे हिन्दी विभाग के आचार्य राम सिंह सामाजिक विभाग के आचार्य गजेंद्र मीणा गणित विभाग के आचार्य नरेन्द्र सिंह विपिन कुमार शर्मा ललित कुमार पाठक रोबोटिक में विजय कुमार शर्मा तथा भौतिक विज्ञान में अमित कुमार प्रवीण कुमार धर्मेन्द्र कुमार सुधांशु गुप्ता एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिन्दी प्रवक्ता हरकेश कुमार मीणा सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इन्टर कॉलेज शिकारपुर से प्रधानाचार्या कृष्णा सिंह निधि गुप्ता कविता शर्मा बिंदु चौधरी रजनी आशा चौहान सुषमा शर्मा गीतांजलि शर्मा आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

साप्ताहिक बंदी : बाजारों में नहीं दिखा निदेशों का असर साप्ताहिक बंदी का हो रहा है खुला उल्लंघन



शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


शिकारपुर : नगर में साप्ताहिक बंदी का दुकानदारों द्वारा जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है बंदी को लेकर श्रम विभाग गम्भीर नजर नहीं आ रहा है नगर में साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन किया जा रहा है बेखौफ व्यापारी इस साप्ताहिक बंदी पर भी लगातार दुकान खोल रहे है शिकारपुर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का दिन प्रशासन द्वारा तय है लेकिन यहां के सैकड़ों दुकानदार दूसरे दुकानदार की देखा देखी में अपनी अपनी दुकानों को खोल कर साप्ताहिक बंदी का मजाक बना रहे है कुछ दुकानदारों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी में जब कोई दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकान खोलता है तो फिर दूसरे दुकानदार को भी अपनी दुकान खोलने का लालच आ जाता है जिसके चलते देखा देखी में फिर सारा बाजार खुले जाया है दुकानदारों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रुप से पालन होना चाहिए ताकि कोई भी दुकानदार दुकान ना खोल सके दुकानदारों का यह भी कहना है कि एक सप्ताह में एक बार बाजार पूर्ण रूप से अवश्य बन्द हो ताकि दुकानदार जिस दिन अपनी रिश्तेदारी या बाहर से जाकर अपना सामान ला से या फिर परिवार के साथ कहीं घूमने जा सके बुधवार को भी नगर के बाजार गुलजार रहे और दुकानदार बिना किसी को के अपना कारोबार करते नजर आए बुधवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए घोषित है इस दिन साप्ताहिक बंदी घोषित की गई थी इसी दिन से अधिकारियों ने दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चालान काट डाले थे इससे दुकानदारों में प्रशासन का खौफ पैदा हो गया था मगर कुछ महीने बीतने के बाद यह शक्ति नरम होती चली गई इसके चलते दुकानदारों के मन में भी प्रशासन का खौफ खत्म हो गया अब साप्ताहिक बंदी के दिन नगर के बाजार गुलजार रहते हैं जब उच्च अधिकारियों का ज्यादा दबाव पड़ता है तो अधिकारी नींद से जागते हैं और बाजारों में घूम कर एकाध दुकानदार का चालान कर अपने काम की इतिश्री कर लेते हैं इस सम्बन्ध में अम विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों का उत्पीड़न व शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बंदी में दुकान खोलने वाले व्यापारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

एसएसपी साहब एक नजर खनन माफियाओं व शिकारपुर कोतवाली पुलिस की ओर भी ??????



शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार



शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन को पूरी तरह से बन्द करने के सभी  अधिकारियों को दिए थे सख्त निर्देश।लेकिन शिकारपुर पुलिस की मिलीभगत से शिकारपुर में चल रहा जोरों पर खनन।शिकारपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने आंखों पर बांधी पट्टियां उनके सामने से दिन-रात निकलती हैं खनन की गाड़ियां। एसएसपी महोदय एक नजर खनन माफियाओं पर व


शिकारपुर कोतवाली की ओर भी।

Tuesday, November 29, 2022

विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सामुदायिक केन्द्र पर आयोजन किया गया

 


शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार 


शिकारपुर : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बुलन्दशहर द्वारा विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे डॉक्टरों से मरीजों ने मानसिक समस्या से सम्बन्धित जानकारी एवं इलाज हेतु उचित सलाह प्राप्त की एवं मानसिक रूप से मन्दित बच्चे जिन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी उन्हें शिविर में मानसिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनायें गए एवं एन.पी.सी.डी.एम कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी निःशुल्क जांच की गई मानसिक रोगों के अन्य लक्षणःनीद न आना या देर से आना तनाव, उलझन, घबराहट, आदि का रहना व्यवहार में चिड़चिड़ापन रहना निराशा व आत्महत्या का विचार आना शक करना अथवा डर लगना किसी भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि की छाया का भ्रम रहना क्षमता से अधिक बड़ी-बड़ी बातें करना बुढ़ापे में याददाश्त की कमी होना मिर्गी, बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना बुद्धि का कम विकास होना किसी भी प्रकार का नशा आदि से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में डॉक्टरों ने मरीजों को दिया परामर्श यह कैम्प नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कार्य. बुलन्दशहर मुख्य चिकित्साधिकारी व डीएम बुलन्दशहर के निर्देश पर लगाया गया है यह जानकारी सीएचसी प्रभारी शशि शेखर सिंह, ने दी है कैम्प में समस्त सीएचसी के डॉक्टर स्टाफ उपस्थित रहा ।

खनन माफियाओं के हौंसले बुलन्द दिन दहाड़े अवैध खनन करने वाले खनन माफिया पर चला प्रशासन का चाबुक खनन माफिया के एक पार्टी के एक नेता से बताये जा रहे हैं संबंध

 संवाददाता रिशु कुमार की रिपोर्ट

 बुलन्दशहर : कोतवाली देहात की ठंडी प्याऊ चौकी क्षेत्र के गांव दौलतगढ़ में खनन माफिया के हौंसले बुलन्द।दिन दहाड़े अवैध खनन करने वाले खनन माफिया अमरपाल पर चला प्रशासन का चाबुक। एसडीएम सदर रेनू सिंह एवं एएसपी अनुकृति शर्मा ने मारा छापा।एसडीएम और एएसपी के छापे से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप। अवैध खनन करती दो जेसीबी मशीन और तीन डंपर किए जब्त गोपनीय तरीके से हुई छापेमारी में खनन अधिकारी शिव दयाल सिंह को रखा दूर। एएसपी अनुकृति शर्मा


ने खनन माफिया पर एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश । खनन माफिया अमरपाल का एक बड़ी पार्टी के नेता के साथ बताए जा रहे हैं संबंध जिस की मिलीभगत से कर रहा था दिनदहाड़े अवैध खनन????

पुलिस ने बैंकों पर चलाया चैकिंग अभियान

 पुलिस ने बैंकों पर चलाया चैकिंग अभियान


शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार


शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नगर की बैंक शाखाओं के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर छोड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने बताया कि नगर की बैंक शाखाओं पर सुरक्षा के मद्देनजर एस आई विशाल मलिक, एस आई जोदेन्द्रर मलिक, एस आई मनोज कुमार पटेल, पुलिस फैन्टम, द्वारा पुलिस टीम के साथ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बैंक के आस-पास घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई वही अनावश्यक बैंकों के बाहर खड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार आगे भी बैंकों पर सुरक्षा के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाते रहेंगे ।


Monday, November 28, 2022

बुलंदशहर में तैनात होमगार्ड बना पूर्ति निरीक्षक/ ए डी एम तैनात चौकी क्षेत्र के गोदाम संचालकों की शह पर फेरी लगाकर चावल खरीदने वालों से करता है अवैध वसूली???

 बुलंदशहर:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक होमगार्ड जो लगातार बुलंदशहर की एक चौकी पर ही ज्यादातर पाया जाता है तैनात।सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले मोहल्ला साठा स्थित गोदाम संचालकों की सह पर गलियों में फेरी लगाकर चावल खरीदने वालों से करता है अवैध उगाही। ऐसा ही एक मामला विश्वास सूत्रों की जानकारी से प्राप्त हुआ है, की उस होमगार्ड के द्वारा खुर्जा गेट चौकी क्षेत्र के सराय धारी पुल के नीचे एक लाल रंग की ई रिक्शा में कालाबाजारी को जा रहे सरकारी चावल को पकड़ा जाता है। वह चावल मार्च मैं पकड़े गए टाटा मैजिक जिसकी f.i.r. पूर्व में थाना देहात में सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु यादव के द्वारा दर्ज है, मैं फरार चल रहे आरोपी की बताई गई को चौकी खुर्जा गेट क्षेत्र के एक जाने-माने परचून दुकानदार के कहने पर या यूं कहें की मिलीभगत पर छोड़ दी जाती है। आखिरकार एक होमगार्ड को आखिरकार किस अधिकारी के आदेश पर दी गई है खुली छूट?????

नोट:- हम जल्दी ही वीडियो व कॉल रिकॉर्डिंग के पक्के सबूतों के आधार पर जल्दी करेंगे खुलासा।जिसमें कुछ कथित पत्रकारों की शह भी आ शक्ति है



नजर और जब ही हम उस होमगार्ड का नाम भी करेंगे उजागर बने रहे आप हमारे साथ?????