बुलंदशहर:- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक होमगार्ड जो लगातार बुलंदशहर की एक चौकी पर ही ज्यादातर पाया जाता है तैनात।सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले मोहल्ला साठा स्थित गोदाम संचालकों की सह पर गलियों में फेरी लगाकर चावल खरीदने वालों से करता है अवैध उगाही। ऐसा ही एक मामला विश्वास सूत्रों की जानकारी से प्राप्त हुआ है, की उस होमगार्ड के द्वारा खुर्जा गेट चौकी क्षेत्र के सराय धारी पुल के नीचे एक लाल रंग की ई रिक्शा में कालाबाजारी को जा रहे सरकारी चावल को पकड़ा जाता है। वह चावल मार्च मैं पकड़े गए टाटा मैजिक जिसकी f.i.r. पूर्व में थाना देहात में सप्लाई इंस्पेक्टर सुधांशु यादव के द्वारा दर्ज है, मैं फरार चल रहे आरोपी की बताई गई को चौकी खुर्जा गेट क्षेत्र के एक जाने-माने परचून दुकानदार के कहने पर या यूं कहें की मिलीभगत पर छोड़ दी जाती है। आखिरकार एक होमगार्ड को आखिरकार किस अधिकारी के आदेश पर दी गई है खुली छूट?????
नोट:- हम जल्दी ही वीडियो व कॉल रिकॉर्डिंग के पक्के सबूतों के आधार पर जल्दी करेंगे खुलासा।जिसमें कुछ कथित पत्रकारों की शह भी आ शक्ति है
नजर और जब ही हम उस होमगार्ड का नाम भी करेंगे उजागर बने रहे आप हमारे साथ?????