शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार
शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन को पूरी तरह से बन्द करने के सभी अधिकारियों को दिए थे सख्त निर्देश।लेकिन शिकारपुर पुलिस की मिलीभगत से शिकारपुर में चल रहा जोरों पर खनन।शिकारपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने आंखों पर बांधी पट्टियां उनके सामने से दिन-रात निकलती हैं खनन की गाड़ियां। एसएसपी महोदय एक नजर खनन माफियाओं पर व
शिकारपुर कोतवाली की ओर भी।