Tuesday, November 29, 2022

विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सामुदायिक केन्द्र पर आयोजन किया गया

 


शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार 


शिकारपुर : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम बुलन्दशहर द्वारा विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुँचे डॉक्टरों से मरीजों ने मानसिक समस्या से सम्बन्धित जानकारी एवं इलाज हेतु उचित सलाह प्राप्त की एवं मानसिक रूप से मन्दित बच्चे जिन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी उन्हें शिविर में मानसिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनायें गए एवं एन.पी.सी.डी.एम कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी निःशुल्क जांच की गई मानसिक रोगों के अन्य लक्षणःनीद न आना या देर से आना तनाव, उलझन, घबराहट, आदि का रहना व्यवहार में चिड़चिड़ापन रहना निराशा व आत्महत्या का विचार आना शक करना अथवा डर लगना किसी भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि की छाया का भ्रम रहना क्षमता से अधिक बड़ी-बड़ी बातें करना बुढ़ापे में याददाश्त की कमी होना मिर्गी, बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना बुद्धि का कम विकास होना किसी भी प्रकार का नशा आदि से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में डॉक्टरों ने मरीजों को दिया परामर्श यह कैम्प नोडल अधिकारी स्वास्थ्य कार्य. बुलन्दशहर मुख्य चिकित्साधिकारी व डीएम बुलन्दशहर के निर्देश पर लगाया गया है यह जानकारी सीएचसी प्रभारी शशि शेखर सिंह, ने दी है कैम्प में समस्त सीएचसी के डॉक्टर स्टाफ उपस्थित रहा ।