संवाददाता रिशु कुमार की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : कोतवाली देहात की ठंडी प्याऊ चौकी क्षेत्र के गांव दौलतगढ़ में खनन माफिया के हौंसले बुलन्द।दिन दहाड़े अवैध खनन करने वाले खनन माफिया अमरपाल पर चला प्रशासन का चाबुक। एसडीएम सदर रेनू सिंह एवं एएसपी अनुकृति शर्मा ने मारा छापा।एसडीएम और एएसपी के छापे से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप। अवैध खनन करती दो जेसीबी मशीन और तीन डंपर किए जब्त गोपनीय तरीके से हुई छापेमारी में खनन अधिकारी शिव दयाल सिंह को रखा दूर। एएसपी अनुकृति शर्मा
ने खनन माफिया पर एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश । खनन माफिया अमरपाल का एक बड़ी पार्टी के नेता के साथ बताए जा रहे हैं संबंध जिस की मिलीभगत से कर रहा था दिनदहाड़े अवैध खनन????