Friday, December 30, 2022

प्रथम प्रयास में उत्तराखंड में जज बनी शैफाली चन्द्रवंशी


बुलंदशहर :- शैफाली चन्द्रवंशी ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) 2021की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रथम प्रयास में 6 रैंक लाकर जज बनकर अपने परिवार का किया नाम रोशन परिवार में खुशी का माहौल  शैफाली ने बताया कि उन्होंने अपनी B.A.LL.B की पढ़ाई दिवान लॉ कॉलेज मेरठ से की और गोल्ड मैडल जीता और उसी समय से पवित्र नारायण शर्मा जी के यह से कोचिंग की उसके बाद में L.L.M की पढ़ाई मेरठ कॉलेज मेरठ से की तथा गोल्ड मैडल भी जीता । शैफाली ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता ममता शास्त्री ,पिता डॉ महेश चन्द्रवंशी व गुरु जनो को दिया साथ ही अपने मित्रो को भी अपनी कामयाबी का हिस्सा बताया । यह खुश खबरी मिलते ही सभी मित्रों व रिस्तेदारों ने बधाई देने का तांता लग गया मोहित सक्सेना एडवोकेट जो बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के सम्पादक है उन्होंने भी शैफाली को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शैफाली के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस कामयाबी को उनकी मेहनत का फल बताया और उनके उज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया।

Saturday, December 17, 2022

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत संयोजक चंद्रशेखर -हमारे जीवन का आधार है गो आधारित कृषि

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


*आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुलंदशहर के कार्यालय पर गोसेवा गतिविधि की गो आधारित खेती का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ।*

*प्रांत संयोजक गौ सेवा समिति चंद्रशेखर जी ने बताया कि हम जिस प्रकार अपने घर या छत पर अपने परिवार के लिए फल फूल सब्जियां उगा सकते हैं। ताकि बाजार कि दूषित सब्जी से बचा जा सके। कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के 20 जिलों से 35 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन भारत विकास परिषद गौरव बुलंदशहर ने किया।*

*कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता की नाते पदम श्री भारत भूषण त्यागी ने कहा कि प्राकृतिक गौ आधारित कृषि हमारे जीवन का प्राचीन काल से आहार रही है। जिस कारण भारत सदैव धनधान्य से पूर्ण रहा है। किंतु श्वेत क्रांति व हरित क्रांति ने देश की खेती के प्रकार को बदलने का काम किया। जिसका हमें तत्कालीन लाभ मिला पर आज गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। हमारी भूमि बंजर हो रही है तथा अनाज सब्जियां रासायनिक के अंधाधुन उपयोग से जहरीली हो गई है। धीरे-धीरे लोग प्राकृतिक खेती की ओर लौट रहे हैं।*

*मुख्य शिक्षक मोहर सिंह ने बताया कि गाय के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि गाय संस्कृति और प्रकृति दोनों है। रासायनिक कृषि को छोड़ हमें अपनी भूमि को उपजाऊ बनाना है और सिंह  ने विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक जीवा, अमृत धन, जीवामृत खाद, बनाने के गुण सिखाए।*

एटीएम काटकर चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जें से एटीएम काटने के उपकरण, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल व अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद*

 बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट


 बुलंदशहर आज

कि वादी श्री ललित कुमार शाखा प्रबंधक कैनरा बैंक रेलवे रोड़ बुलन्दशहर थाना कोतवाली नगर ने  दिनांक 01.12.2022 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कैनरा बैंक रेलवे रोड़ शाखा में लगे एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर मशीन को काटने का प्रयास करने तथा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के संबंध में मु0अ0सं0- 1054/2022 धारा 380/511/427 भादवि पंजीकृत कराया गया। 

उक्त घटना की जांच/विवेचनात्मक कार्यवाही में तीन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये । आज दिनांक 17.12.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को मामन रोड एच.एम.एल. स्कूल के पास से  ए.टी.एम. काटने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल व अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*

1.  सूरज पुत्र कौशलेन्द्र निवासी 33/17 एच लोहिया नगर, बलकेशवर थाना कमलानगर जनपद आगरा ।

2.  सौरभ चौधरी पुत्र गुलवीर सिंह निवासी नांगल खुर्द0 टप्पल जनपद अलीगढ़ । 

*बरामदगी-*

1. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 नं0- यूपी-13वीजी-2679

2. 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस

3. 02 बैडशीट चोरी की

4. एटीएम काटने के उपकरण- 01 गैस कटर, 01 छोटा आक्सीजन सिलिण्डर, 01 अन्य सिलिण्डर एलपीजी मय 01 रेग्यूलेटर मय 01 नलकी, 02 पेंचकस, 01 प्लास 01 स्क्रू ड्राईवर 

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा यूट्यूब पर एटीएम काटने के वीडियों देख-देखकर एटीएम काटने के उपकरण इक्ट्ठे किये गये तथा घटना कारित करने के दो दिन पूर्व एटीएम की रैकी कर घटना कारित की गई थी। अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है।

इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.11.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के वलीपुरा नगर के पास वन विभाग के विश्राम गृह में चोरी करने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1022/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था। इस घटना से संबंधित अभियुक्तों से 02 बैडशीट बरामद की गई है।

*अभियुक्त सुरज का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 95/22 धारा 120बी/379/411 भादवि थाना कमलानगर जनपद आगरा ।

2- मुअसं- 1022/2022 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

3- मुअसं- 1054/2022 धारा 380/511/427 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

*अभियुक्त सौरभ का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 95/22 धारा 120बी/379/411 भादवि थाना कमलानगर जनपद आगरा ।

2- मुअसं- 1022/2022 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

3- मुअसं- 1054/2022 धारा 380/511/427 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- श्री संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर

2- उ0नि0 अंकित चौहान

3- का0 आमीन खान

भारत के प्रधानमंत्री का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान नरेन्द्र बंसल*

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना


की रिपोर्ट

 बुलंदशहर आज

: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बागड़ बिल्ला ने जो हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत देश वासियों की दिल की धड़कन भारत ही नहीं बल्कि विश्व के माननीय नेता आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के बारे में जो अभद्र टिप्पणी करने का जो दुष्हसास करने की हिमाकत की है उसके विरोध मे आज पुरे देश में तथा जनपद बुलन्दशहर 

 काला आम विवेकानंद पार्क मे भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उस बागड़ बिल्ला के पुतले को जूते मारते हुए फूकने का काम किया इस अवसर पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं की मौजूदगी रही सभी ने अपने अपने शब्दो में इस टिप्पणी की जोरदार भर्त्सना की तथा सयुक्त राष्ट्र के मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही इसके साथ साथ इसकी सदस्यता खत्म करने की भी बात कही मेरा कहना है की पाकिस्तान को अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए जब जब भारत से पाकिस्तान ने हिमाकत करने की जरूरत की पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी यदि बागड़ बिल्ला ने साथ ही पाकिस्तान ने माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान को अंजाम के लिए तैयार रहना होगा

इस अवसर पर सांसद डाक्टर भोला सिंह ,  जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया , स्याना विधायक  देवेंद्र सिंह लोधी , पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वर्तमान में शिकारपुर से विधायक अनिल शर्मा , सिकंदराबाद से युवा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ,खुर्जा से विधायक मीनाक्षी सिंह,  महामंत्री संजय गुर्जर , उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह जी ,शरद त्रिवेदी ,कुलदीप चौधरी नगर अध्यक्ष, कमल मकवाना नगर निकाय चुनाव प्रभारी ,दीपक ऋषि जी ,महामंत्री अजय त्यागी जी, योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर में निवास करने वाले देश के गौरव पूर्व सेना के अधिकारी व्यापार प्रकोष्ठ के बुलन्दशहर के नगरों से आए सभी नगर संयोजक मौजूद रहे सभी में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा देखा गया

 +

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद विधायक के साथ किया पाकिस्तान का विरोध*


बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलन्दशहर में पाकिस्तानी  बिलावल भुट्टो जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए अपशब्द कहने पर आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 को 2 बजे दोपहर जिला मुख्यालय पर काला आम स्थित राजे बाबू पार्क पर धरना प्रदर्शन किया एवं हजारों की संख्या में जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया जी के नेतृत्व में काला आम चौराहे पर बिलावल भुट्टो जरदारी का पुतला फूंका।*

*धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सांसद डॉ भोला सिंह, विधायक अनिल शर्मा, मीनाक्षी सिंह,लक्ष्मी राज सिंह, सीपी सिंह, देवेंद्र लोधी, कुलदीप चौधरी नगर अध्यक्ष, कमल मकवाना निकाय चुनाव प्रभारी ,जिला महामंत्री अजय त्यागी, अमित बंसल रेनू बंसल लव बंसल अंकुर अग्रवाल सुभाष तायल पंकज अग्रवाल अग्रवाल पूजा गुप्ता सारिका शर्मा मनोज गर्ग लोकेश लोधी सुनील शर्मा टीटू संस्कार वर्मा कमल पंडित संजय चौधरी, संजय गुर्जर, संतोष बाल्मीकि, संजय माहेश्वरी, दीपक ऋषि, शरद त्रिवेदी, विकास चौहान, शशि शर्मा, इंद्रमोहन लोधी  आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।* धरना प्रदर्शन में मौजूद सभी वक्ताओं ने पाकिस्तान का पुरजोर विरोध किया पाकिस्तान में विदेश मंत्री के विरोध में नारेबाजी की क्षेत्रीय सांसद भोला सिंह ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय से अपील की गई है कि पाकिस्तान को माफी मांगने पर मजबूर किया जाए और पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय विरोध किया जाए

Wednesday, December 14, 2022

बावरिया गिरोह का शातिर सदस्य घायलावस्था में गिरफ्तार कब्जे से अवैध असलहा कारतूस व बाइक बरामद

 पहासू पुलिस की बाइक सवार बदमाश से हुई मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में लूट में वांछित मेरठ का 15,000/- रुपये का इनामिया

शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार 


शिकारपुर : पहासू तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13-12-2022 की रात्रि में थाना पहासू पुलिस टीम संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी उसी समय एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि लूट में वांछित चल रहा बदमाश बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ सोमना की तरफ से पहासू की ओर जा रहे है इस सूचना पर पहासू पुलिस टीम तत्काल पहासू सोमना मार्ग पर पहुँच कर चैकिंग करने लगी। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आता दिखायी दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगा पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को तेजी से खेड़ा नहर पटरी की तरफ मोड़ने का प्रयास किया गया तभी उसकी बाइक फिसलकर गिर गई बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र बावरिया निवासी ग्राम हैदरनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है जिसको उपचार हेतु सीएचसी पहासू में भर्ती कराया गया बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व हीरो स्पलेण्डर प्लस बाइक बरामद हुई है उल्लेखनीय है कि बदमाश प्रवीण शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है जो थाना मुड़ाली जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुअसं-209/22 धारा 395/342 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 15,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित है अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र बावरिया निवासी ग्राम हैदरनगर थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ बरामदगी एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहास मुअसं-218/11 धारा 364 भादवि थाना किठोर जनपद मेरठ, मुअसं-383/13 धारा 380/457 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, मुअसं-438/13 धारा 380/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद, मुअसं-457/13 धारा 380/457 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, मुअसं-768/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मुअसं-773/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मुअसं-1016/13 धारा 302/394/411 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, मुअसं-1055/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मुअसं-387/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 58 जनपद गौतमबुद्ध नगर, मुअसं-411/20 धारा 398/401/414/420 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड़, मुअसं-415/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड़, मुअसं-209/22 धारा 395/342 भादवि थाना मुडारी जनपद मेरठ अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पहासू पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा गिरफ्तार करने वाली  पुलिस टीम मुनेन्द्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहासू, एस आई पम्मी चौधरी थाना पहासू, गौरव राणा, रोहित कुमार, नरसी सिंह ।

Tuesday, December 13, 2022

इफको द्वारा इफको नेनो यूरिया आधारिक गोष्ठी का आयोजन

 


शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


शिकारपुर : शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव हलपुरा समिति पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सफल किसान रूपचन्द्र शर्मा, ने नैनो यूरिया के प्रभाव की प्रशंसा की तथा किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया इस मौके पर इफको के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबन्धक डॉ. प्रहलाद सिंह, के द्वारा दानेदार यूरिया के दुष्प्रभावों तथा नैनो यूरिया के लाभों की विस्तार से चर्चा की एजीटी अभिषेक कुमार, ने नैनो यूरिया से फसल पर होने वाले लाभदायक प्रभावों की चर्चा की एमसी के क्षेत्राधिकारी प्रशान्त कुमार, ने इफको एमसी के पेस्टीसाइड तथा फसल सुरक्षा पर चर्चा की एस एफ ए अवधेश कुमार, तथा रोहित कुमार सेन, ने नैनो यूरिया के प्रदर्शन के परिणाम पर विस्तार से चर्चा की सफल किसान जिनके खेत में नैनो यूरिया के प्रदर्शन लगाएं गये थे इस मौके पर कछी सिंह, विनोद कुमार शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, सचिव खण्डवाया समिति, रूपचन्द्र शर्मा, ने अपने विचार व्यक्त किए ।

निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल मार्च

 शिकारपुर


संवाददाता रीशू कुमार


शिकारपुर : चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सीओ वरूण कुमार, के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, कोतवाल मोहनलाल कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सतपाल सिंह, नगर के मुख्य मार्गो पर पैदल मार्च करते हुए नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई प्रदीप कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार पटेल, पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार, सहित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से पैदल मार्च करते हुए एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सतपाल सिंह, नें लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा कि लोग निडरतापूर्वक मतदान करें निकाय चुनाव में लगने वाली नागरिक आचार संहिता का सभी पालन करें एक-दूसरे का सम्मान करें और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरन्त पुलिस को देने की अपील भी की गई मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई सतपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई प्रदीप कुमार गौतम, मौहम्मद आजाद, कुलदीप चौधरी, राहुल वशिष्ठ, बलराज सिंह, सुनील कुमार, प्रियांशु चौधरी, गुलाब चौधरी, कपिल चौधरी, राजकुमार चौधरी, अशोक कुमार, अनुज कुमार, आदि भारी तादात में पुलिस बल मौजूद रहा ।

Thursday, December 1, 2022

अवैध कारोबारी व संलिप्त पुलिस कर्मियों को सीओ भास्कर कुमार मिश्रा की खुली चेतावनी

 

 शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


बुलन्दशहर : ड़िबाई नवागत क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा, ने कड़े तेवरों के साथ सम्हाला अपना पदभार ड़िबाई के नवागत क्षेत्राधिकारी ने पदभार संभालते ही अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी कहा है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को नहीं दी जाएगी शह मेरे कार्यकाल के दौरान कृपया कर मेरे क्षेत्र में कोई भी गलत काम ना करें अगर कोई गलत काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी ने सभी पुलिस कर्मियों को भी कड़ी चेतावनी के साथ दिया संदेश अवैध कार्य में लिप्त पुलिस कर्मी के खिलाफ भी की जाएगी कार्यवाही इसलिए मुझे शिकायत का कोई भी पुलिस कर्मी मौका ना दें अन्यथा अवैध कारोबार चला रहे कारोबारी के साथ-साथ कारोबार में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी की जाएगी कार्यवाही जिस पर ड़िबाई क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करने का दिया आश्वासन ड़िबाई नवागत क्षेत्राधिकारी ने कहा कि लड़कियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है कोई भी कुछ कहता है तो उसकी पुलिस से सीधी शिकायत करें लड़कियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सहना नहीं है फैस करना है ड़िबाई सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी ध्यान रखें किसी भी थाने से पीड़ित मेरे पास ना आए ।

एसएसपी साहब, सीओ साहब, एक नजर पहासू थाने की तरफ भी पहासू थाना क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं का आतंक

 

शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


बुलन्दशहर : पहासू थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन को पूरी तरह से बंद करने के सभी  अधिकारियों को दिए थे सख्त निर्देश पहासू थाना क्षेत्र के कस्बा पहासू में सफेदपोश नेता और पुलिस की सह पर चल रहा खनन पहासू क्षेत्र में शाम ढलते ही खनन माफियाओं के हौसले हो जाते हैं बुलन्द पहासू थाने के पुलिस कर्मियों ने आंखों पर बांधी पट्टियां पहासू थाना प्रभारी को बिना बताए थाना प्रभारी के हमरा खनन माफियाओं से मिलकर पहासू थाना क्षेत्र में करा रहे खनन सूत्रों के हवाले से खबर पहासू पुलिस की मिलीभगत पर हो रहा है भारी खनन योगी सरकार की पुलिस ही खनन माफियाओं से मिलकर उनके आदेशों की उड़ा रही धज्जियां खनन माफियाओं के साथ मिलकर खनन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर आखिर कब होगी कार्रवाई ।

शिकारपुर कोतवाली नगर पुलिस ने बैंकों पर चलाया चैकिंग अभियान

 


शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार


शिकारपुर : पुलिस ने वीरवार को नगर की बैंक शाखाओं के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाया चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर छोड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने नगर के लगभग सभी बैंकों में चलाया चैकिंग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने बताया कि नगर की बैंक शाखाओं पर सुरक्षा के मद्देनजर एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई जोगेन्दर मलिक, एस आई चन्द्रपाल सिंह, एस आई विशाल कुमार मलिक, पुलिस फैन्टम मौहम्मद आजाद, सुनील कुमार, बलराज सिंह, कुलदीप चौधरी, दीपक कुमार, सतीश कुमार, द्वारा पुलिस टीम के साथ लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बैंक के आस-पास घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई वही अनावश्यक बैंकों के बाहर खड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने कहा कि पुलिसकर्मी द्वारा लगातार आगे भी बैंकों पर सुरक्षा के मद्देनजर चैकिंग अभियान चलाते रहेंगे ।

अबैध कारोबारी व संलिप्त पुलिस कर्मी अवैध कारोबार करें बन्द नहीं तो होगी कार्रवाई : सीओ वरूण कुमार

 नवागत सीओ ने कार्यभार संभालते ही अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी

 भू माफिया, मट्टी खनन माफिया, नहीं माने तो होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई : सीओ वरूण कुमार


शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


शिकारपुर : नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने कड़े तेवरों के साथ संभाला अपना पदभार शिकारपुर के नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने पदभार संभालते ही अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को नहीं दी जाएगी शह मेरे कार्यकाल के दौरान कृपया कर मेरे क्षेत्र में कोई भी गलत काम ना करें अगर कोई गलत काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने सभी पुलिस कर्मियों को भी कड़ी चेतावनी के साथ दिया संदेश अवैध कार्य में लिप्त पुलिस कर्मी के खिलाफ भी की जाएगी कार्यवाही इसलिए मुझे शिकायत का कोई भी पुलिस कर्मी मौका ना दें अन्यथा अवैध कारोबार चला रहे कारोबारी के साथ-साथ कारोबार में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी की जाएगी कार्यवाही जिस पर शिकारपुर क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करने का दिया आश्वासन पुलिस कर्मियों ने नव युवतियों को आश्वासन देते हुए कहा शिकारपुर थाना क्षेत्र में कार्यरत किसी भी पुलिस कर्मी कि नहीं मिलेगी कोई शिकायत वहीं शिकारपुर नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने कहा कि लड़कियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है कोई भी कुछ कहता है लड़कीयों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शहना नहीं है फैस करना है शिकारपुर सर्किल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष ध्यान रखें किसी भी थाने से पीड़ित मेरे पास ना आए ।

एसएसपी व एएसपी महोदया कृपया समय से पहले बिक रही है ओवर रेट शराब एक नजर इधर भी चुनाव है नजदीक ना हो कोई हादसा????

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की कलम से 

बुलंदशहर:- बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,ए


एसपी महोदया व एसडीम सदर की अच्छी पहल के चलते खनन माफियाओं के हौसले हो रहे हैं पस्त। वही दोनों महिला अधिकारियों की हो रही है तारीफ जो जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तरफ तू खनन माफियाओं के हौसले हो रहे हैं पस्त लेकिन कोतवाली नगर क्षेत्र के देसी शराब ठेका संचालक को नहीं है किसी भी अधिकारी का डर।  बेखौफ होकर दिन निकलते ही देसी शराब के ठेकों पर खुलेआम बेची जाती है देसी शराब।ऐसा ही एक मामला दिन निकलते ही कोतवाली नगर क्षेत्र के खुर्जा गेट चौकी क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित देसी शराब के ठेके का सामने आया है,जिसमें से अंदर से बाहर एक व्यक्ति को शराब दी जाती है।जिसकी वीडियो आवकारी सदर इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा जी को मौके से ही समय करीब प्रातः 8:34 पर उनके व्हाट्सएप नंबर पर दे दी जाती है। जिनके द्वारा बताया जाता है की उनके द्वारा मौके पर सिपाही को भेजा जाता है सिपाही के द्वारा उन्हें बताया गया कि कैंटीन से ही शराब का वितरण किया गया है जिसकी जानकारी आबकारी सदर इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा के द्वारा पत्रकार को बताई जाती है।अब देखना यह होगा कि क्या आपकारी विभाग के द्वारा देसी शराब ठेका संचालक या कैंटीन संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है,या यूं ही यह खेल ठेका संचालक व कैंटीन संचालक की मिलीभगत से चलता रहेगा।

नोट:- जैसा कि सभी को पता है कि नगर पालिका इलेक्शन शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है अगर उस दौरान समय से पहले खरीद गई शराब के ठेकों से शराब से अगर कोई जनहानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। जैसा कि पूर्व में बुलंदशहर जिले में इलेक्शन के दौरान कई बार जनहानि हो चुकी है और कैसे सिद्ध होगा कि यह शराब ठेके से खरीदी गई या नहीं खरीदी गई आखिरकार जिम्मेदार होगा कौन?????? शराब ठेकेदार ,कैंटीन ठेकेदार ,आबकारी अधिकारी या पुलिस सोचने की बात????

एक पत्रकार की कलम की ओर से सभी अधिकारियों से अपील है कि जल्दी ही इन पर कार्रवाई होनी जरूरी जिससे ना हो कोई जनहानि धन्यवाद 

फिर हम आपको कराएंगे इसी तरह से और खबर से रूबरू बने रहें आप हमारे साथ