Saturday, December 17, 2022

एटीएम काटकर चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्य गिरफ्तार, कब्जें से एटीएम काटने के उपकरण, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल व अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद*

 बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट


 बुलंदशहर आज

कि वादी श्री ललित कुमार शाखा प्रबंधक कैनरा बैंक रेलवे रोड़ बुलन्दशहर थाना कोतवाली नगर ने  दिनांक 01.12.2022 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कैनरा बैंक रेलवे रोड़ शाखा में लगे एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर मशीन को काटने का प्रयास करने तथा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के संबंध में मु0अ0सं0- 1054/2022 धारा 380/511/427 भादवि पंजीकृत कराया गया। 

उक्त घटना की जांच/विवेचनात्मक कार्यवाही में तीन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये । आज दिनांक 17.12.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को मामन रोड एच.एम.एल. स्कूल के पास से  ए.टी.एम. काटने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल व अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया तथा तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*

1.  सूरज पुत्र कौशलेन्द्र निवासी 33/17 एच लोहिया नगर, बलकेशवर थाना कमलानगर जनपद आगरा ।

2.  सौरभ चौधरी पुत्र गुलवीर सिंह निवासी नांगल खुर्द0 टप्पल जनपद अलीगढ़ । 

*बरामदगी-*

1. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 नं0- यूपी-13वीजी-2679

2. 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस

3. 02 बैडशीट चोरी की

4. एटीएम काटने के उपकरण- 01 गैस कटर, 01 छोटा आक्सीजन सिलिण्डर, 01 अन्य सिलिण्डर एलपीजी मय 01 रेग्यूलेटर मय 01 नलकी, 02 पेंचकस, 01 प्लास 01 स्क्रू ड्राईवर 

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा यूट्यूब पर एटीएम काटने के वीडियों देख-देखकर एटीएम काटने के उपकरण इक्ट्ठे किये गये तथा घटना कारित करने के दो दिन पूर्व एटीएम की रैकी कर घटना कारित की गई थी। अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है।

इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.11.2022 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के वलीपुरा नगर के पास वन विभाग के विश्राम गृह में चोरी करने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 1022/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था। इस घटना से संबंधित अभियुक्तों से 02 बैडशीट बरामद की गई है।

*अभियुक्त सुरज का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 95/22 धारा 120बी/379/411 भादवि थाना कमलानगर जनपद आगरा ।

2- मुअसं- 1022/2022 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

3- मुअसं- 1054/2022 धारा 380/511/427 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

*अभियुक्त सौरभ का आपराधिक इतिहास-*

1- मुअसं- 95/22 धारा 120बी/379/411 भादवि थाना कमलानगर जनपद आगरा ।

2- मुअसं- 1022/2022 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

3- मुअसं- 1054/2022 धारा 380/511/427 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर । 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- श्री संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर

2- उ0नि0 अंकित चौहान

3- का0 आमीन खान