Thursday, December 1, 2022

अबैध कारोबारी व संलिप्त पुलिस कर्मी अवैध कारोबार करें बन्द नहीं तो होगी कार्रवाई : सीओ वरूण कुमार

 नवागत सीओ ने कार्यभार संभालते ही अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी

 भू माफिया, मट्टी खनन माफिया, नहीं माने तो होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई : सीओ वरूण कुमार


शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


शिकारपुर : नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने कड़े तेवरों के साथ संभाला अपना पदभार शिकारपुर के नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने पदभार संभालते ही अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को नहीं दी जाएगी शह मेरे कार्यकाल के दौरान कृपया कर मेरे क्षेत्र में कोई भी गलत काम ना करें अगर कोई गलत काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने सभी पुलिस कर्मियों को भी कड़ी चेतावनी के साथ दिया संदेश अवैध कार्य में लिप्त पुलिस कर्मी के खिलाफ भी की जाएगी कार्यवाही इसलिए मुझे शिकायत का कोई भी पुलिस कर्मी मौका ना दें अन्यथा अवैध कारोबार चला रहे कारोबारी के साथ-साथ कारोबार में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी की जाएगी कार्यवाही जिस पर शिकारपुर क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करने का दिया आश्वासन पुलिस कर्मियों ने नव युवतियों को आश्वासन देते हुए कहा शिकारपुर थाना क्षेत्र में कार्यरत किसी भी पुलिस कर्मी कि नहीं मिलेगी कोई शिकायत वहीं शिकारपुर नवागत क्षेत्राधिकारी वरूण कुमार, ने कहा कि लड़कियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है कोई भी कुछ कहता है लड़कीयों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शहना नहीं है फैस करना है शिकारपुर सर्किल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष ध्यान रखें किसी भी थाने से पीड़ित मेरे पास ना आए ।