पहासू पुलिस की बाइक सवार बदमाश से हुई मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में लूट में वांछित मेरठ का 15,000/- रुपये का इनामिया
शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार
शिकारपुर : पहासू तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13-12-2022 की रात्रि में थाना पहासू पुलिस टीम संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी उसी समय एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि लूट में वांछित चल रहा बदमाश बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ सोमना की तरफ से पहासू की ओर जा रहे है इस सूचना पर पहासू पुलिस टीम तत्काल पहासू सोमना मार्ग पर पहुँच कर चैकिंग करने लगी। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आता दिखायी दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगा पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को तेजी से खेड़ा नहर पटरी की तरफ मोड़ने का प्रयास किया गया तभी उसकी बाइक फिसलकर गिर गई बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र बावरिया निवासी ग्राम हैदरनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है जिसको उपचार हेतु सीएचसी पहासू में भर्ती कराया गया बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व हीरो स्पलेण्डर प्लस बाइक बरामद हुई है उल्लेखनीय है कि बदमाश प्रवीण शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है जो थाना मुड़ाली जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुअसं-209/22 धारा 395/342 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 15,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित है अभियुक्त से बरामद मोटरसाइकिल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र बावरिया निवासी ग्राम हैदरनगर थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ बरामदगी एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर अभियुक्त प्रवीण का आपराधिक इतिहास मुअसं-218/11 धारा 364 भादवि थाना किठोर जनपद मेरठ, मुअसं-383/13 धारा 380/457 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, मुअसं-438/13 धारा 380/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद, मुअसं-457/13 धारा 380/457 भादवि थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, मुअसं-768/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मुअसं-773/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मुअसं-1016/13 धारा 302/394/411 भादवि थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, मुअसं-1055/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, मुअसं-387/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 58 जनपद गौतमबुद्ध नगर, मुअसं-411/20 धारा 398/401/414/420 भादवि थाना धौलाना जनपद हापुड़, मुअसं-415/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना धौलाना जनपद हापुड़, मुअसं-209/22 धारा 395/342 भादवि थाना मुडारी जनपद मेरठ अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पहासू पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मुनेन्द्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहासू, एस आई पम्मी चौधरी थाना पहासू, गौरव राणा, रोहित कुमार, नरसी सिंह ।