Friday, December 30, 2022
प्रथम प्रयास में उत्तराखंड में जज बनी शैफाली चन्द्रवंशी
बुलंदशहर :- शैफाली चन्द्रवंशी ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) 2021की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रथम प्रयास में 6 रैंक लाकर जज बनकर अपने परिवार का किया नाम रोशन परिवार में खुशी का माहौल शैफाली ने बताया कि उन्होंने अपनी B.A.LL.B की पढ़ाई दिवान लॉ कॉलेज मेरठ से की और गोल्ड मैडल जीता और उसी समय से पवित्र नारायण शर्मा जी के यह से कोचिंग की उसके बाद में L.L.M की पढ़ाई मेरठ कॉलेज मेरठ से की तथा गोल्ड मैडल भी जीता । शैफाली ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता ममता शास्त्री ,पिता डॉ महेश चन्द्रवंशी व गुरु जनो को दिया साथ ही अपने मित्रो को भी अपनी कामयाबी का हिस्सा बताया । यह खुश खबरी मिलते ही सभी मित्रों व रिस्तेदारों ने बधाई देने का तांता लग गया मोहित सक्सेना एडवोकेट जो बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के सम्पादक है उन्होंने भी शैफाली को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शैफाली के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस कामयाबी को उनकी मेहनत का फल बताया और उनके उज्वल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया।