बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना
की रिपोर्ट
बुलंदशहर आज
: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बागड़ बिल्ला ने जो हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत देश वासियों की दिल की धड़कन भारत ही नहीं बल्कि विश्व के माननीय नेता आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के बारे में जो अभद्र टिप्पणी करने का जो दुष्हसास करने की हिमाकत की है उसके विरोध मे आज पुरे देश में तथा जनपद बुलन्दशहर
काला आम विवेकानंद पार्क मे भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उस बागड़ बिल्ला के पुतले को जूते मारते हुए फूकने का काम किया इस अवसर पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं की मौजूदगी रही सभी ने अपने अपने शब्दो में इस टिप्पणी की जोरदार भर्त्सना की तथा सयुक्त राष्ट्र के मंच पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही इसके साथ साथ इसकी सदस्यता खत्म करने की भी बात कही मेरा कहना है की पाकिस्तान को अपनी औकात नहीं भूलनी चाहिए जब जब भारत से पाकिस्तान ने हिमाकत करने की जरूरत की पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी यदि बागड़ बिल्ला ने साथ ही पाकिस्तान ने माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान को अंजाम के लिए तैयार रहना होगा
इस अवसर पर सांसद डाक्टर भोला सिंह , जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया , स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी , पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वर्तमान में शिकारपुर से विधायक अनिल शर्मा , सिकंदराबाद से युवा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ,खुर्जा से विधायक मीनाक्षी सिंह, महामंत्री संजय गुर्जर , उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह जी ,शरद त्रिवेदी ,कुलदीप चौधरी नगर अध्यक्ष, कमल मकवाना नगर निकाय चुनाव प्रभारी ,दीपक ऋषि जी ,महामंत्री अजय त्यागी जी, योग गुरु नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर में निवास करने वाले देश के गौरव पूर्व सेना के अधिकारी व्यापार प्रकोष्ठ के बुलन्दशहर के नगरों से आए सभी नगर संयोजक मौजूद रहे सभी में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा देखा गया
+