Tuesday, December 13, 2022

इफको द्वारा इफको नेनो यूरिया आधारिक गोष्ठी का आयोजन

 


शिकारपुर संवाददाता


रीशू कुमार


शिकारपुर : शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव हलपुरा समिति पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सफल किसान रूपचन्द्र शर्मा, ने नैनो यूरिया के प्रभाव की प्रशंसा की तथा किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया इस मौके पर इफको के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबन्धक डॉ. प्रहलाद सिंह, के द्वारा दानेदार यूरिया के दुष्प्रभावों तथा नैनो यूरिया के लाभों की विस्तार से चर्चा की एजीटी अभिषेक कुमार, ने नैनो यूरिया से फसल पर होने वाले लाभदायक प्रभावों की चर्चा की एमसी के क्षेत्राधिकारी प्रशान्त कुमार, ने इफको एमसी के पेस्टीसाइड तथा फसल सुरक्षा पर चर्चा की एस एफ ए अवधेश कुमार, तथा रोहित कुमार सेन, ने नैनो यूरिया के प्रदर्शन के परिणाम पर विस्तार से चर्चा की सफल किसान जिनके खेत में नैनो यूरिया के प्रदर्शन लगाएं गये थे इस मौके पर कछी सिंह, विनोद कुमार शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, सचिव खण्डवाया समिति, रूपचन्द्र शर्मा, ने अपने विचार व्यक्त किए ।