Monday, January 16, 2023

गुलावठी कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर भांग के ठेके की आड़ में बिक रहा गांजा पुलिस और आबकारी अधिकारी हुए मस्त

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट



 बुलंदशहर थाना गुलावठी क्षेत्र के कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर भांग के ठेके की आड़ में खुलेआम बिक रहा गांजा। जिसकी वीडियो बनाकर आबकारी दिलीप वर्मा सदर इंस्पेक्टर को समय दोपहर के 2:04 पर भेज दी। उसके बाद भी सदर इंस्पेक्टर पत्रकारों का ठेके से जाने का करते रहे इंतजार ।पत्रकारों के बार-बार फोन करने पर भी सवा घंटे तक नहीं पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर जबकि भांग के ठेके के पार्टनर खुर्जा से चल कर गुलावठी पहुंच गए 1 घंटे में ,कहीं ऐसा तो नहीं आबकारी अधिकारी व पुलिस की मिलीभगत से बिक रहा हो खुलेआम भांग के ठेके पर गाजा। सूत्रों ने बताया की भांग ठेका संचालकों के खुर्जा नगर में भी संचालित है दो भांग क ठेके जिसकी जानकारी भी खुर्जा नगर के आबकारी इंस्पेक्टर को दे दी गई अब देखना यह होगा कि आबकारी अधिकारी क्या ठेका संचालकों पर करेंगे कार्यवाही या यूं ही मिलीभगत से बिकता रहेगा खुलेआम गांजा और ठेका संचालक करते रहेंगे आने वाली पीढ़ी को बर्बाद।