Friday, January 13, 2023

बुलंदशहर गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले गैंग लीडर प्रवीण गर्ग सहित तीन व्यक्तियों पर जिलाधिकारी बुलंदशहर ने कि गैंगस्टर कार्यवाही


बुलंदशहर जनपद में गरीब लोगों के खाद्यान्न की कालाबाजारी जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश स्थापित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सख़्त कदम उठाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए चन्द्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी बुलन्दशहर द्वारा जनपद में खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त सक्रिय गिरोह गैंग लीडर प्रवीन गर्ग उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र स्व0 राधेलाल निवासी मौ0 कोठियात, सिविल लाईन थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर व उसके सह-अभियुक्त मिन्टूलाल उर्फ मनीश गुप्ता पुत्र स्व0 नानक चन्द गुप्ता निवासी पुख्ता बाजार थाना जहॉगीराबाद जनपद बुलन्दशहर व सलीम खॉ पुत्र वकील खॉं निवासी चिरचिटा मुकीमपुर थाना सलैमपुर जिला बुलन्दशहर व राजीव गर्ग पुत्र राधेलाल गर्ग निवासी मौ0 कोठियात थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के विरूद्ध 3/7 आवष्यक वस्तु अधिनियम, 420 भादवि, 188/269/270 भादवि के अन्तर्गत गिरोहबन्द एवं समाज-विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के तहत अभियुक्त गणों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। 

ज्ञातव्य है कि उक्त अभियुक्तगण ने जनपद में एक संगठित आपराधिक गिरोह कायम कर रखा है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है। यह गिरोह धोखा-धडी कर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के अपराधों में संलिप्त रहा है तथा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करके नाजायज भौतिक व आर्थिक लाभ उठा रहे थे, इस गिरोह की सक्रियता जनपदभर में रही है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया है कि उक्त प्रकृति के कृत्य यदि भविष्य में प्रकाश में आते हैं तो संबंधित दोषियों के विरूद्व भी कडी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएग।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट