Wednesday, June 28, 2023

नाबालिक लड़की को ब्लैकमेल कर रहे लैब संचालक के पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


जहांगीराबाद:-बुलंदशहर जिले के थाना जहांगीराबाद में एक नाबालिक लड़की को लैब संचालक का पुत्र कर रहा था ब्लैकमेल कभी नाबालिक लड़की से लिए 3500 रुपए कभी उतरवाए कान के कुंडल और अब कर डाली बड़ी रकम की मांग ।जिससे नाबालिक लड़की आई दहशत में आपबीती बताई परिजनों को परिजनों ने थाना जहांगीराबाद में लैब संचालक के पुत्र के खिलाफ कराया मुकदमा पंजीकृत थाना पुलिस जुटी जांच में अब देखना यह होगा कि नाबालिग लड़की के परिजनों को आईपीएस आदित्य बंसल दिला पाएंगे न्याय परिजनों को आईपीएस आदित्य बंसल पर पूर्ण विश्वास कि हमें मिलेगा सही न्याय।

Monday, June 26, 2023

अवैध लकड़ी कारोबारियों पर वन विभाग मेहरबान

 

बुलंदशहर से सुल्तान  सलमानी की रिपोर्ट

बुलंदशहर



अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है और उसकी लकड़ी खुलेआम बेची जा रही है इसकी सूचना वन विभाग को देने के बाद भी वन विभाग मोन रखे हुए हैं

आखिर क्यों क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी

वन विभाग इन लकड़ी व्यापारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा 

जब इस मामले में डीएफओ विनीता जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन सब पर कार्यवाही की जा रही है और यहां जो अवैध रूप से लकड़ी  बेची जाती है वो सब बंद करायी जाएगी

मगर वन विभाग के छोटे अधिकारी इन पर इतने मेहरबान है कि इन लकड़ी व्यापारियों को बचाने में लगे हुए हैं अगर वन विभाग के कर्मचारियों को खबर दी जाती है तो तत्काल लकड़ी आढ़ती पर खबर पहुंच जाती है और लकड़ी वहां से हटवा दी जाती है। यह है वन विभाग के छोटे कर्मचारियों का खेल अगर जिस दिन खबर उन्हें दी गई क्या विनीता सिंह उनकी कॉल डिटेल की कराएंगी जांच क्योंकि जांच से ही हो पाएगा स्पष्ट उनकी मिलीभगत का।

अब देखने वाली बात यह होगी खबर प्रसारित होने के बाद क्या वन विभाग जागेगा या हमेशा की तरह कुंभकरण की नींद सोता रहेगा।

Sunday, June 25, 2023

बुलंदशहर के नीरज कुमार बने सहायक अभियोजन अधिकारी

 

Neeraj kumar

बुलंदशहर :- नीरज कुमार ने सहायक अभियोजन अधिकारी वर्ष 2022 की परीक्षा में 33 वीं रैंक से उत्तीर्ण कर अपने परिवार का किया नाम रोशन परिवार में खुशी का माहौल नीरज कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से रवानी कटिरी तहसील स्याना जिला बुलंदशहर के रहने वाले है। उन्होंने अपनी  L.L.M की पढ़ाई मेरठ कॉलेज मेरठ से की है । और इनके पिता स्व० श्री नत्थू सिंह जो कि  जे आई सी बुकलाना के प्रधानाचार्य रहे हैं और  इनकी पत्नी श्रीमती लवलेश सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर मेरठ में तैनात है और इनके ससुर श्री अमरजीत सिंह ए.डी.जे के पद से रिटायर है  तथा इनके साले कर्मवीर सिंह एक अध्यापक के पद पर है और एक धर्मवीर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कन्नौज में तैनात है इन्ही सभी के साथ मनवीर सिंह लोधी एडवोकेट ने बहुत प्रोत्साहित किया साथ ही अपने मित्रो को भी अपनी कामयाबी का हिस्सा बताया । यह खुश खबरी मिलते ही सभी मित्रों व रिस्तेदारों ने बधाई देने का तांता लग गया। मोहित सक्सेना एडवोकेट जो   बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के सम्पादक है और साथ ही उनके एल.एल. एम के साथी भी रहे हैं। उन्होंने भी नीरज कुमार को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Mohit saxena advocate


Monday, June 12, 2023

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी का विदाई समारोह के दौरान किया गया भव्य स्वागत

 


रीशू कुमार

शि


कारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, का जहांगीराबाद ट्रांसफर होने पर कोतवाली परिसर में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया इनके साढ़े सात माह के कार्यकाल में जनता और पुलिस के बीच में मधुर सम्बन्ध स्थापित हुए फरियादियों को कभी उन्होंने निराश नहीं किया दोनों पक्षों की सुनवाई कर उचित कार्रवाई कर निदान करते थे शिकारपुर की जनता ने उनके कार्यकाल को जमकर सराहा शिकारपुर नगर वासियों ने कहा है कि इंस्पेक्टर प्रेमचन्द्र शर्मा, काबिलियत तारीफ थे ऐसे इंस्पेक्टर प्रेमचन्द्र शर्मा, को हमेशा नगर की जनता याद रखेगी वही नगर के गणमान्य लोगों ने तथा पुलिस कर्मियों ने फूल मालाओं से लाद दिया मनोज कुमार शर्मा, व विमल जैन, ने स्मृति स्वरूप भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट दी मीडिया कर्मियों ने फूल मालाएं पहना कर इंस्पेक्टर प्रेमचन्द्र शर्मा, को सम्मानित कर भावभीनी विदाई की इस अवसर पर विट्टू उर्फ सुहैल सभासद, मनोज कुमार शर्मा, विमल कुमार जैन, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, मुकेश कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम वाष्र्णेय, के डी शर्मा, सोनू जैन, इंस्पेक्टर कामेश कुमार, एस आई जोगेन्दर मलिक, एस आई वासुदेव सिंह, एस आई चन्द्रपाल सिंह, एस आई सुभाष चन्द्र, राहुल वशिष्ठ, सुनील कुमार, कृष्णा गुर्जर, तेजप्रताप, बलराज सिंह, नीरज कुमार, आलम, सोनपाल शर्मा, राहुल त्यागी, विनोद गुप्ता, अंकित सैनी, बृजपाल सिंह, कुलदीप चौधरी, विजय कुमार, सरजीत कुमार, प्रियका शर्मा, मीनाक्षी, आदि काफी लोग मौजूद रहे ।

अखिल भारतीय किसान सभा की टीम ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 



रीशू कुमार

शि


कारपुर : अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी गौतमबुद्ध नगर के बैनर तले ग्रेटर नोएडा ऑथर्टी द्वारा अधिग्रहित किसानों की भूमि के मुआवजे अधिग्रहित भूमि का 10% भूखंड देने भूमिहीनों को आवासीय प्लाट देने प्रभावित किसान परिवारों के युवाओं को सरकारी नोकरी देने आदि मांगो को लेकर नोएडा अथॉरिटी पर 47 दिनों से चल रहे आंदोलन के समर्थन में और पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलनकारी किसानों पर लाठी चार्ज करने के खिलाफ गिरफ्तार नेताओं को तुरन्त रिहा करने के लिए शिकारपुर उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित था प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए  किसान सभा के शिकारपुर मण्डल के सचिव जयभगवान शर्मा, ने कहा कि नोएडा ऑथर्टी ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है किसानों की कृषि भूमि को अधिग्रहित करते समय जो वादे किसानों से किये गए थे वह अब उन से मुकर रहा है इसलिए किसान 47 दिनों से नोएडा अथॉरिटी पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन चला रहे है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय आंदोलन को पुलिस द्वारा कुचलने की तिकड़म कर रही है इसी के तहत आंदोलनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया गया और नेताओं को जेल में डाल दिया गया उन्होंने गिरफ्तार किसानों को तुरन्त रिहा करने की मांग की प्रदर्शन का आह्वान उत्तर प्रदेश किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की ओर से किया गया था प्रदर्शन में सरदार अर्जुन सिंह, मांगेराम, मूलचन्द्र त्यागी, श्रीकृष्ण सिंह, चन्द्र मोहम्मद, बच्चू सिंह, हाजी नासिर, वीरेन्द्र लोर, इन्शाल्लाह खां, लख्मी सिंह, बुंदु खां, करण सिंह, वीरपाल सिंह, घनश्याम सिंह, जहीर खां, मोहर सिंह, मशरुर खां, आदि मौजूद रहे ।

दलित और मुसलमान कांग्रेस में लौट कर भाजपा को सत्ता से हटाएंगे- सैयद मुनीर अकबर

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट



बुलंदशहर, 12 जून 2023। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि जब दलित और मुसलमान एक साथ कांग्रेस को वोट करते थे तब पूरे देश से भाजपा के सिर्फ़ दो सांसद होते थे। अगर फिर से भाजपा को दो सीटों पर पहुंचाना है तो फिर से दलितों और मुसलमानों को कांग्रेस को वोट करना होगा। इसी समीकरण को ध्यान रखते हुए लखनऊ बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने दलित आबादी में स्थित चाय की दुकानों पर 15 से 25 जून तक अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता दलित समाज के लोगों को समझाने का काम करेंगे। 

*प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलितों और मुसलमानों के रुख पर ही 2024 का परिणाम निर्भर करेगा। दोनों ही समुदायों को समझ में आ गया है कि अगर भाजपा को हटाना है तो कांग्रेस में लौटना होगा। सपा और बसपा में बंटने से सीधा फ़ायदा भाजपा को होता है। संविधान के खतरे में पड़ने से सबसे ज़्यादा नुकसान भी मुसलमानों और दलितों को ही हो रहा है*। 


उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस दलित बहुल मुहल्लों की तीन हज़ार चाय की दुकानों पर संविधान को बचाने का संकल्प दिलवाया जाएगा। इसके तहत भाजपा सरकार में आरक्षण, दलित उत्पीड़न और दलितों की ज़मीनों पर गैर दलितों के क़ब्ज़े के सवाल पर चर्चा की जाएगी।

Saturday, June 10, 2023

जमीन कब्जा मुक्त कराने गई प्रशासनिक टीम के साथ ग्रामीणों ने किया अभद्र व्यवहार कोर्ट के आदेश ग्रामीणों के लिए नहीं रखते कोई महत्व

 



रीशू कुमार 

शिकारपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भले ही भू माफियाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जा रही हो लेकिन कहीं ना कहीं भूमाफियाओ पर नहीं हो रहा प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे चाबुक का असर ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर से उस वक्त सामने आया जब एक कब्जे की जमीन पर कोर्ट के आदेश के बाद कब्जा दिलाने गए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने किया अभद्र व्यवहार बता दें कि यह बुलन्दशहर नि


वासी एक युवक की गांव में है जमीन जिस पर गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किया गया है कब्जा जिसकी जानकारी मिलने के बाद से ही न्यायालय परिसर में चल रहा था वह मुकदमा जीतने के बाद जब जमीन मालिक प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर पहुंचा गांव में तो ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए किया गया अभद्र व्यवहार जिस पर एसडीएम के आदेश के बावजूद भी थाना कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी की पुलिस द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का पालन ना करना बना सबसे बड़ा कारण अगर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से किया गया होता पालन तो शायद कब्जा मुक्त हो जाती जमीन ।

थाना समाधान दिवस में आई पांच शिकायतें तीन का मौके पर निस्तारण

 

रीशू कुमार

शि


कारपुर : कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, की अध्यक्षता में किया गया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने बताया है कि जमीन सम्बन्धित पांच शिकायतें समाधान दिवस में प्राप्त हुई थी जिसमें से तीन समस्याओं का मौके पर निस्तारित किया गया तथा दो समस्याओं को टीम बना कर निस्तारित कराया जा रहा है इस मौके पर कोतवाल कामेश कुमार, कानूनगो प्रदीप मन्नाडे लेखपाल अंकित कुमार तथा हल्का एस आई प्रदीप कुमार गौतम, एस आई बासुदेव सिंह, एस आई विजय सिंह, तथा आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

चार दलित परिवारों ने घर के बाहर लगाए पलायन के बोर्ड




रीशू कुमार 

शि


कारपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव देवराला में भाजपा ब्लॉक और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा चार दलित परिवारों ने घर के बाहर लगाए पलायन के बोर्ड पीड़ित दलित परिवार ने बोर्ड पर लिखा अरनिया से भाजपा ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, और उसके गुंडों के अत्याचार से पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर 27 मई को भाजपा ब्लॉक प्रमुख और उसके साथियों ने किया था दलित अच्छन और सचिन पर जानलेवा हमला आश्वासन के बाद पुलिस नहीं कर रही भाजपा ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, और उसके साथियों की गिरफ्तारी घटना के फौरन बाद गिरफ्तारी नहीं पर चार पीड़ित परिवार ने अपने अपने घरों के बाहर लगाए पलायन के बोर्ड पीड़ित दलित परिवारों का आरोप भाजपा ब्लॉक प्रमुख को बचा रही है बुलन्दशहर पुलिस शिकारपुर पुलिस भाजपा ब्लॉक प्रमुख समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज की थी आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने बताया कि 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है बाकी लोगों के लिए दो पुलिस की टीमें बनाई गई है जल्द जल्द गिरफ्तार कर आरोपियो को जेल भेजा जाएगा ।

कस्बा इंचार्ज ने मुख्य बाजारों में की पैदल गश्त

 



रीशू कुमार

शि


कारपुर : पुलिस ने मुख्य बाजारों में कि पैदल गश्त दो पहिया वाहन चालको के काटे चालन दो वाहन पर तीन सवारियां बैठ सफर करती दिखाई दी कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, नीरज कुमार दीवान, ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी पांच दो पहिया वाहन चालकों से काटे चालान पैदल गश्त कोतवाली से शुरू हो कर कोतवाली, लाल दरवाजा, गंज सादात, काननू गोयान, इमली बाजार, पैठ चौराहा, नौ गंज, सर्राफा बाजार, बर्फ चौराहा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, होते हुए खुर्जा अड्डे पर जा कर समाप्त हुआ पैदल गश्त के दौरान कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई बासुदेव सिंह, ने कहा कि झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें बाजार में संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो तुरन्त कोतवाली में सूचना दें ।

संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल की टीम ने एक ज्ञापन कोतवाल को सौंपा

 



रीशू कुमार

शि


कारपुर : नगर के संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल की टीम ने एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में डीजे वालों के द्वारा अत्यधिक आवाज एवं वाइब्रेशन के साथ नगर में शादी विवाह एवं किसी भी प्रकार के जुलूस में इतनी भया वह स्थिति है कि अगर कोई हार्ट का मरीज उसके नजदीक भी आ जाए तो किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है इसके साथ ही वाइब्रेशन इस लेवल का है कि विगत चार दिन पहले मेरी दुकान के आगे से साउंड निकल कर जा रहा था तो मेरी दुकान पर लगा हुआ शो केस का शीशा क्रेक हो गया इत्तेफाक से उसी समय मेरे पिताजी भी प्रतिष्ठान पर उपलब्ध थे जो कि अभी विगत कुछ समय पहले ही हार्ड से सम्बन्धित बीमारी से जूझ चुके है स्थिति यह थी कि उनको भी वाइब्रेशन काफी असहनीय हो गया मुझे तुरन्त ही उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करना पड़ा वरना शायद किसी अनहोनी की स्थिति उत्पन्न हो जाती अतः मेरा आपसे निवेदन है की समस्त जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए इस चीज को मानकों के अनुरूप निकालने की अनुमति दी जाए ज्ञापन देने वालों में संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, महामंत्री संदीप कुमार सिंघल, गोरव बंसल, मौजूद रहे ।

इस्लामाबाद में बिजली चोरी की खबर का हुआ असर नीमखेड़ा बिजली घर के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया बिजली चोरी चेकिंग अभियान

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट




बुलंदशहर इस्लामाबाद में बिजली चोरी की खबर का हुआ असर नीमखेड़ा बिजलीघर के विद्युत कर्मचारियों द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस्लामाबाद, सराय धारी, मिर्दगान आदि इलाकों में विद्युत चोरी पकड़ने का चलाया चेकिंग अभियान।जिसमें उपभोक्ताओं के घरों पर लग रही नगरपालिका की एलईडी लाइट के तार में कट लगाकर कई जगह पकड़ी विद्युत चोरी।चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी अजय सिंह, नीमखेड़ा बिजली घर के अवर अभियंता संजीव कुमार, पुलिस एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया की इस्लामाबाद में जो घरेलू कनेक्शन पर दुकानों में सब मीटर लगाकर सप्लाई दी जा रही है उन लोगों को जल्दी ही नोटिस थमा दिए जाएंगे और कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Friday, June 9, 2023

इस्लामाबाद साठा में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सह पर घरेलू कनेक्शन पर सब मीटर लगाकर चल रही दुकानों में लाइट वही उनकी मिलीभगत पर कुछ घरों में चल रही चोरी से लाइट विद्युत विभाग जानबूझकर अनजान




बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर /आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता विनोद कुमार द्वारा नीमखेड़ा बिजली घर पर विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारियों को विद्युत चोरी रोकने के लिए एवं बकाया बिलों की वसूली के लिए निर्देशित किया गया।बकाया बिल जमा ना करने वालों के कनेक्शन काटकर  मीटर उखाड़ने के लिए भी निर्देशित किया गया। जहां एक तरफ तो उच्च अधिकारी लगातार बिजली चोरी रोकने व विद्युत बकाया जमा कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, तो वही कुछ विद्युत विभाग के लाइनमैन और जेई के द्वारा घरेलू कनेक्शन पर इस्लामाबाद की मार्केट में सब मीटर लगवाकर चल रही है दुकाने।जबकि नियम यह है कि अगर घर पर दुकान है और वह मार्केट में है तो कमर्शियल कनेक्शन लेना अनिवार्य है लेकिन लाइनमैन और जेई कई सालों से सेटिंग के जरिये चलवा रहे हैं मार्केट घरेलू कनेक्शन पर क्या ऐसे लोगों पर होगी कार्यवाही या यूं ही चलता रहेगा खेल।मीटिंग में अधिशासी अभियंता आईटी प्रवीण कुमार,उपखंड अधिकारी अजय सिंह,अवर अभियंता नीमखेड़ा बिजलीघर संजीव कुमार एवं अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।