रीशू कुमार
शि

कारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, का जहांगीराबाद ट्रांसफर होने पर कोतवाली परिसर में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया इनके साढ़े सात माह के कार्यकाल में जनता और पुलिस के बीच में मधुर सम्बन्ध स्थापित हुए फरियादियों को कभी उन्होंने निराश नहीं किया दोनों पक्षों की सुनवाई कर उचित कार्रवाई कर निदान करते थे शिकारपुर की जनता ने उनके कार्यकाल को जमकर सराहा शिकारपुर नगर वासियों ने कहा है कि इंस्पेक्टर प्रेमचन्द्र शर्मा, काबिलियत तारीफ थे ऐसे इंस्पेक्टर प्रेमचन्द्र शर्मा, को हमेशा नगर की जनता याद रखेगी वही नगर के गणमान्य लोगों ने तथा पुलिस कर्मियों ने फूल मालाओं से लाद दिया मनोज कुमार शर्मा, व विमल जैन, ने स्मृति स्वरूप भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति भेंट दी मीडिया कर्मियों ने फूल मालाएं पहना कर इंस्पेक्टर प्रेमचन्द्र शर्मा, को सम्मानित कर भावभीनी विदाई की इस अवसर पर विट्टू उर्फ सुहैल सभासद, मनोज कुमार शर्मा, विमल कुमार जैन, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, मुकेश कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम वाष्र्णेय, के डी शर्मा, सोनू जैन, इंस्पेक्टर कामेश कुमार, एस आई जोगेन्दर मलिक, एस आई वासुदेव सिंह, एस आई चन्द्रपाल सिंह, एस आई सुभाष चन्द्र, राहुल वशिष्ठ, सुनील कुमार, कृष्णा गुर्जर, तेजप्रताप, बलराज सिंह, नीरज कुमार, आलम, सोनपाल शर्मा, राहुल त्यागी, विनोद गुप्ता, अंकित सैनी, बृजपाल सिंह, कुलदीप चौधरी, विजय कुमार, सरजीत कुमार, प्रियका शर्मा, मीनाक्षी, आदि काफी लोग मौजूद रहे ।