बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर /आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता विनोद कुमार द्वारा नीमखेड़ा बिजली घर पर विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारियों को विद्युत चोरी रोकने के लिए एवं बकाया बिलों की वसूली के लिए निर्देशित किया गया।बकाया बिल जमा ना करने वालों के कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ने के लिए भी निर्देशित किया गया। जहां एक तरफ तो उच्च अधिकारी लगातार बिजली चोरी रोकने व विद्युत बकाया जमा कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, तो वही कुछ विद्युत विभाग के लाइनमैन और जेई के द्वारा घरेलू कनेक्शन पर इस्लामाबाद की मार्केट में सब मीटर लगवाकर चल रही है दुकाने।जबकि नियम यह है कि अगर घर पर दुकान है और वह मार्केट में है तो कमर्शियल कनेक्शन लेना अनिवार्य है लेकिन लाइनमैन और जेई कई सालों से सेटिंग के जरिये चलवा रहे हैं मार्केट घरेलू कनेक्शन पर क्या ऐसे लोगों पर होगी कार्यवाही या यूं ही चलता रहेगा खेल।मीटिंग में अधिशासी अभियंता आईटी प्रवीण कुमार,उपखंड अधिकारी अजय सिंह,अवर अभियंता नीमखेड़ा बिजलीघर संजीव कुमार एवं अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।