Saturday, June 10, 2023

इस्लामाबाद में बिजली चोरी की खबर का हुआ असर नीमखेड़ा बिजली घर के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया बिजली चोरी चेकिंग अभियान

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट




बुलंदशहर इस्लामाबाद में बिजली चोरी की खबर का हुआ असर नीमखेड़ा बिजलीघर के विद्युत कर्मचारियों द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस्लामाबाद, सराय धारी, मिर्दगान आदि इलाकों में विद्युत चोरी पकड़ने का चलाया चेकिंग अभियान।जिसमें उपभोक्ताओं के घरों पर लग रही नगरपालिका की एलईडी लाइट के तार में कट लगाकर कई जगह पकड़ी विद्युत चोरी।चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी अजय सिंह, नीमखेड़ा बिजली घर के अवर अभियंता संजीव कुमार, पुलिस एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया की इस्लामाबाद में जो घरेलू कनेक्शन पर दुकानों में सब मीटर लगाकर सप्लाई दी जा रही है उन लोगों को जल्दी ही नोटिस थमा दिए जाएंगे और कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।