Monday, June 26, 2023

अवैध लकड़ी कारोबारियों पर वन विभाग मेहरबान

 

बुलंदशहर से सुल्तान  सलमानी की रिपोर्ट

बुलंदशहर



अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है और उसकी लकड़ी खुलेआम बेची जा रही है इसकी सूचना वन विभाग को देने के बाद भी वन विभाग मोन रखे हुए हैं

आखिर क्यों क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी

वन विभाग इन लकड़ी व्यापारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा 

जब इस मामले में डीएफओ विनीता जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन सब पर कार्यवाही की जा रही है और यहां जो अवैध रूप से लकड़ी  बेची जाती है वो सब बंद करायी जाएगी

मगर वन विभाग के छोटे अधिकारी इन पर इतने मेहरबान है कि इन लकड़ी व्यापारियों को बचाने में लगे हुए हैं अगर वन विभाग के कर्मचारियों को खबर दी जाती है तो तत्काल लकड़ी आढ़ती पर खबर पहुंच जाती है और लकड़ी वहां से हटवा दी जाती है। यह है वन विभाग के छोटे कर्मचारियों का खेल अगर जिस दिन खबर उन्हें दी गई क्या विनीता सिंह उनकी कॉल डिटेल की कराएंगी जांच क्योंकि जांच से ही हो पाएगा स्पष्ट उनकी मिलीभगत का।

अब देखने वाली बात यह होगी खबर प्रसारित होने के बाद क्या वन विभाग जागेगा या हमेशा की तरह कुंभकरण की नींद सोता रहेगा।