Sunday, June 25, 2023

बुलंदशहर के नीरज कुमार बने सहायक अभियोजन अधिकारी

 

Neeraj kumar

बुलंदशहर :- नीरज कुमार ने सहायक अभियोजन अधिकारी वर्ष 2022 की परीक्षा में 33 वीं रैंक से उत्तीर्ण कर अपने परिवार का किया नाम रोशन परिवार में खुशी का माहौल नीरज कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से रवानी कटिरी तहसील स्याना जिला बुलंदशहर के रहने वाले है। उन्होंने अपनी  L.L.M की पढ़ाई मेरठ कॉलेज मेरठ से की है । और इनके पिता स्व० श्री नत्थू सिंह जो कि  जे आई सी बुकलाना के प्रधानाचार्य रहे हैं और  इनकी पत्नी श्रीमती लवलेश सिंह सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर मेरठ में तैनात है और इनके ससुर श्री अमरजीत सिंह ए.डी.जे के पद से रिटायर है  तथा इनके साले कर्मवीर सिंह एक अध्यापक के पद पर है और एक धर्मवीर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कन्नौज में तैनात है इन्ही सभी के साथ मनवीर सिंह लोधी एडवोकेट ने बहुत प्रोत्साहित किया साथ ही अपने मित्रो को भी अपनी कामयाबी का हिस्सा बताया । यह खुश खबरी मिलते ही सभी मित्रों व रिस्तेदारों ने बधाई देने का तांता लग गया। मोहित सक्सेना एडवोकेट जो   बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के सम्पादक है और साथ ही उनके एल.एल. एम के साथी भी रहे हैं। उन्होंने भी नीरज कुमार को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Mohit saxena advocate