Saturday, June 10, 2023

संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल की टीम ने एक ज्ञापन कोतवाल को सौंपा

 



रीशू कुमार

शि


कारपुर : नगर के संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल की टीम ने एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में डीजे वालों के द्वारा अत्यधिक आवाज एवं वाइब्रेशन के साथ नगर में शादी विवाह एवं किसी भी प्रकार के जुलूस में इतनी भया वह स्थिति है कि अगर कोई हार्ट का मरीज उसके नजदीक भी आ जाए तो किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है इसके साथ ही वाइब्रेशन इस लेवल का है कि विगत चार दिन पहले मेरी दुकान के आगे से साउंड निकल कर जा रहा था तो मेरी दुकान पर लगा हुआ शो केस का शीशा क्रेक हो गया इत्तेफाक से उसी समय मेरे पिताजी भी प्रतिष्ठान पर उपलब्ध थे जो कि अभी विगत कुछ समय पहले ही हार्ड से सम्बन्धित बीमारी से जूझ चुके है स्थिति यह थी कि उनको भी वाइब्रेशन काफी असहनीय हो गया मुझे तुरन्त ही उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करना पड़ा वरना शायद किसी अनहोनी की स्थिति उत्पन्न हो जाती अतः मेरा आपसे निवेदन है की समस्त जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए इस चीज को मानकों के अनुरूप निकालने की अनुमति दी जाए ज्ञापन देने वालों में संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, महामंत्री संदीप कुमार सिंघल, गोरव बंसल, मौजूद रहे ।