रीशू कुमार
शि
कारपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव देवराला में भाजपा ब्लॉक और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा चार दलित परिवारों ने घर के बाहर लगाए पलायन के बोर्ड पीड़ित दलित परिवार ने बोर्ड पर लिखा अरनिया से भाजपा ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, और उसके गुंडों के अत्याचार से पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर 27 मई को भाजपा ब्लॉक प्रमुख और उसके साथियों ने किया था दलित अच्छन और सचिन पर जानलेवा हमला आश्वासन के बाद पुलिस नहीं कर रही भाजपा ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, और उसके साथियों की गिरफ्तारी घटना के फौरन बाद गिरफ्तारी नहीं पर चार पीड़ित परिवार ने अपने अपने घरों के बाहर लगाए पलायन के बोर्ड पीड़ित दलित परिवारों का आरोप भाजपा ब्लॉक प्रमुख को बचा रही है बुलन्दशहर पुलिस शिकारपुर पुलिस भाजपा ब्लॉक प्रमुख समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज की थी आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ने बताया कि 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है बाकी लोगों के लिए दो पुलिस की टीमें बनाई गई है जल्द जल्द गिरफ्तार कर आरोपियो को जेल भेजा जाएगा ।