रीशू कुमार
शि
कारपुर : पुलिस ने मुख्य बाजारों में कि पैदल गश्त दो पहिया वाहन चालको के काटे चालन दो वाहन पर तीन सवारियां बैठ सफर करती दिखाई दी कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, नीरज कुमार दीवान, ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी पांच दो पहिया वाहन चालकों से काटे चालान पैदल गश्त कोतवाली से शुरू हो कर कोतवाली, लाल दरवाजा, गंज सादात, काननू गोयान, इमली बाजार, पैठ चौराहा, नौ गंज, सर्राफा बाजार, बर्फ चौराहा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, होते हुए खुर्जा अड्डे पर जा कर समाप्त हुआ पैदल गश्त के दौरान कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई बासुदेव सिंह, ने कहा कि झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें बाजार में संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो तुरन्त कोतवाली में सूचना दें ।