Monday, July 24, 2023

सोशल मीडिया पर परोसे जाने वाली अश्लील सामग्री को रोकने को एडवोकेट प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट 

बुलंदशहर:-


सोशल मीडिया पर परोसे जाने वाली अश्लील असभ्य अभद्र वीडियो फोटो प्रचार सामग्री के द्वारा समाज में युवा बच्चों में अश्लीलता फैलाई जा रही है जिसको लेकर एडवोकेट प्रेस क्लब ट्रस्ट ने आवाज उठाई और बुलंदशहर जिला अधिकारी व बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सक्सेना पत्रकार ने कहा कि जो सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाई जा रही है वह सरासर गलत है और उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाना न्याय हित में जरूरी है

वही समाज सेवक डॉक्टर चेतन मंगा ने कहा कि जिस प्रकार सोशल मीडिया पर अश्लीलता वह असभ्य अभद्रता दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है इससे प्रत्येक माता-पिता चिंतित है परेशानी यह है की माता पिता अपने बच्चों के सामने फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते जोकि आज के भौतिक आधुनिक जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है जैसे ही किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को खोला जाता है सामने गलत अभद्र व असभ्य चीजें प्रचार सामग्री के रूप में सामने आती हैं इससे देश की युवा पीढ़ी और बच्चे मानसिक वह शारीरिक शोषण का शिकार हो रहे हैं

एडवोकेट प्रेस क्लब के चेयरमैन अमित कुमार गौड़ ने कहा कि इस समय परिवार में मोबाइल फोन चलाना असंभव हो गया है क्योंकि पूरा परिवार एक साथ बैठकर मोबाइल चलाता है जिस पर अश्लीलता दिखाई देती है ऐसा नहीं होना चाहिए

एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय सचिव मोहित सक्सेना ने कहा कि जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार वह और भी सरकारें मोबाइल के जरिए बच्चों की पढ़ाई कराने में लगी हैं और पढ़ाई के समय ऐसी तस्वीरों का या वीडियो को आना बच्चों के विकास पर गलत प्रभाव डालता है

ज्ञापन देने के दौरान एडवोकेट प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सक्सेना, चेयरमैन अमित कुमार गौड़, राष्ट्रीय सचिव मोहित सक्सेना, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमल भाटी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार, समाज सेवक डॉक्टर चेतन मंगा जिन्होंने इस सोशल मीडिया पर फैली गंदगी को खत्म करने का बिगुल बजाया, अमित त्यागी पत्रकार, अजय लोधी एडवोकेट, विरेश सिंह एडवोकेट, मनोज गिरी पत्रकार, वसीम सिद्दीकी पत्रकार, भगवत प्रसाद समाज सेवक, गुड्डू कुमार एडवाइजर, आमिर खान एडवोकेट, ललित कुमार एडवोकेट, अनवर चौधरी एडवोकेट, आदि मौजूद रहे

Wednesday, July 12, 2023

घेर में बंधा भैसा ले गए चोर


 


रीशू कुमार



शिकारपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव जखैता में बीती रात्रि में अज्ञात चोर भैंसा को चुरा कर ले गए पीड़ित रामराज पुत्र बृजपाल सिंह, ने बताया है कि मेरे घेर में अन्य पशुओं के साथ भैसा बंधा हुआ था पीड़ित किसान भाकियू का कोषाध्यक्ष है वही पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में तहरीर देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, ने बताया है कि तहरीर मिल गई है तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है अज्ञात चोरों का पता लगा कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

नगरीय स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से संवाद

 


रीशू कुमार 


शिकारपुर : मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया संवाद कार्यक्रम में आगामी 22 जुलाई 2023 को उत्तर-प्रदेश में हरित आवरण में वृद्धि के लिए 35 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसको सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया और कहा गया की नगरीय निकाय द्वारा सड़को के दोनों ओर डिवाइडर पर, निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल आदि स्थानों पर फलदार, छायादार, एवं औषधीय पौधे लगाये जायें तथा उनकी सुरक्षा के साथ-साथ टेंकर की सहायता से नियमित रूप से पानी दिया जाये वृक्षा रोपण के कार्यक्रम को उत्साहवर्धन के साथ आयोजित करते हुए शिक्षक, व्यापारी, डॉक्टर, अधिवक्ता एवं जन सामान्य के सहयोग से वृक्षा रोपण के कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाये इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका राजवाला देवी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, सभासदगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

ज़ुल्म के मुक़ाबिल जो सर नहीं झुकाते हैं बस वो ही तो दुनिया में इंकलाब लाते हैं

 

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट



 बुलंदशहर के गांव कमालपुर मैं एक अदबी शेरी निशस्त का आयोजन किया गया! जिसकी सदारत जनाब रौनक अली नंबरदार ने की तथा संचालन सैयद अली अब्बास नौगांवी ने अपने खूबसूरत अंदाज में किया! इस कार्यक्रम का शुभारंभ रोनक अली नंबरदार, ऐन मीम कौसर, राही निजामी, सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं, ग़ुफ़रान राशिद, लियाकत कमालपुर, फ़हीम कमलपुरी ने शमा रोशन करके किया उस के बाद सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं द्वारा पढ़ी गई नाते पाक से इस महफ़िल का आग़ाज़ हुआ! 

 इसमें बहुत अच्छे-अच्छे कलाम सुनने को मिले जिनमें से कुछ अशआर पाठकों की नज़र हैं


 फहीम कमाल पुरी कहते हैं 

तक़सीम मुफ़लिसों में यह दौलत किया करो 

मज़लूम बेकसों से मोहब्बत किया करो


ऐन मीम कौसर कहते हैं

हुआ है शहर का माहौल इतना ज़हरीला 

अब इसमें गांव की आबोहवा जरूरी है


सैयद गुफ़रान अहमद राशिद गुलावठी से कहते हैं 

तमाम जिंदगी इस जिंदगी के झंझट ने

तमाम जिंदगी मुझको निढाल रखा है


 सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं कहते हैं

जुल्म के मुकाबिल जो सर नहीं झुकाते हैं

बस वही तो दुनिया में इंक़लाब लाते हैं


डॉक्टर असलम कहते हैं 

जिसने जला के घर को मेरे राख कर दिया 

मुझसे वही चिराग बुझा या नहीं गया


लियाक़त कमाल पूरी कहते हैं

ख़तरे में जब से आई है दस्तार हमारी

फ़न अपना दिखा देती है तलवार हमारी 


अशोक साहिब गुलावठी से कहते हैं

नफ़रतों की दासतां गंदी सियासत तक रहेगी

ये मोहब्बत ऐसी से शह है जो क़यामत तक रहेगी


डॉ सैयद निज़ामी  राही कहते हैं

ना जाओ रूठ के बरसात का ये मौसम है 

चले भी आओ मुलाक़ात का ये मौसम है 


यह महफिल रात 1:00 बजे तक चली बाद में महफिल के कन्वीनर फ़हीम कमालपुरी ने सभी आने वाले शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया सभी ने कलाम सुनकर बहुत वाह वाह की और खूब तालियां बजाकर शायरों का मनोबल बढ़ाया

पत्रकारिता की गरिमा को धूमिल कर रहे चाटुकार पत्रकार????

 

वन कर्मी लगा रहे वन विभाग के राजस्व को चूना 

जिले में हो रहा फलदार पेड़ों का अवैध कटान

तलुएचाटुकार नहीं है ईमानदार व पत्रकारिता के प्रति समर्पित तलुएचाटुकार पत्रकार को ही मिलती है इज्जत ? 

तलुएचाटुकार पत्रकार की शह पर पुलिस अधिकारियों के नाम पर हर गलत काम में शामिल है तलुएचाटुकार पत्रकार ????

पुलिस अधिकारी तलुएचाटुकार पत्रकारों पर नहीं करते  कार्यवाही आखिर क्यों???

बात में तो दम है लेकिन आज सटीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करना इतना आसान भी नहीं है बल्कि यह कहिए कि इज्जत और जीवन दोनों को खतरे में डालने से कम नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे पत्रकार अभी हैं कि जिन्हें प्रशासन व समाज के सम्मुख किसी भी प्रकरण से संबंधित सच्चाई उजागर करने का शौक है, हालांकि ऐसे पत्रकारों को कभी कभी बेगुनाह होते हुए भी अपमानित होना पडता है और इसमें भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी / नेता की सह पर कानून की धज्जियां उडाने वाले लोगों का खेल होता है ! अब देखिए प्रदेश सरकार करोड़ों खर्च करके हरा भरा प्रदेश बनाने के लिए हर साल पौधारोपण अभियान चलाती है, बुलंदशहर में भी वन विभाग अन्य विभागों को साथ लेकर शायद इस वर्ष जुलाई 2023 में 33 लाख पौधे लगाने की मसककत में जुटा है और जुटना भी चाहिए, लेकिन पिछले 5 सालों में कुल कितने पौधे पौधारोपण अभियान में लगाए गए और उनको लगाने में सरकार का कितना धन खर्च हुआ और उन पौधों में जिंदा कितने पौधे रहे हैं अगर किसी ने पूछ लिया तो समझ लो कि चाटुकारिता की पत्रकारिता करने वालों के सहयोग से उसे अपमानित कराने में कुताही नहीं बरती जाएगी,मजे की बात देखिए सरकार द्बारा प्रतिबंधित पेडों का अबैध कटान जिले में होने से हरियाली लुप्त हो रही है और वन विभाग मौन बना रहता है और यदि कोई अबैध कटान होने की सूचना वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी को देता है तो सूचना देने वाले का नाम प्रतिबंधित पेडों का अबैध कटान करने वाले को बताकर दुश्मनी कराने में गुरेज नहीं करते,हां इतना जरूर कर देते हैं कि थोड़ा बहुत जुर्माना लगा कर इतिश्री कर देते हैं जबकि वनकर्मियों के इस रविए से कटान की सूचना देने वाले को कभी कभी बेगुनाह होते हुए भी कीमत चुकानी पड़ सकती है ! कड़वा सच यह भी है कि वन विभाग यदि सरकार द्बारा प्रतिबंधित पेडों के कटान हेतु आवेदन पत्र पर नियमानुसार अनुमति पत्र बिना टालमटोल उपलब्ध करा दे तो शायद अबैध कटान न होने पाएं लेकिन होता क्या है कि विभाग द्वारा कटान की परमिशन आसानी से दी नहीं जाती और अवरोधक बने पेड़ को काटना किसान को जरुरी हो तो किसान की सहमति पर लकडी माफिया विभाग के कुछ कर्णधारों की मिलीभगत पर कानून के खिलाफ जाकर पेडों का कटान कर डालता है और इस तरह परमिशन के बदले जो धन विभाग के राजस्व में जमा होना चाहिए था शायद भ्रष्ट वनकर्मियों की जेबों में चला जाता है, जिससे विभाग के राजस्व को काफी नुकसान पहुंचता है अब सोचो कि यदि बाड ही खेत को नुक्सान पहुंचाना शुरू कर दें तो खेत को बचाएगा कौन ?

बुलंदशहर वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा जी की कलम से



Saturday, July 8, 2023

ये मेरा जानशीन है कहकर रसूल ने मौला बना दिया है अली को ग़दीर में

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट




मौक़ा था जश्ने ईदे ग़दीर का 

बुलंदशहर मोहल्ला बेहलीमान ऊपर कोर्ट हसन अब्बास के मकान पर बीती रात एक महफ़िल का आयोजन किया गया! जिसकी सदारत मौलाना हसन अब्बास साहब पिहानी हरदोई ने की तथा निज़ामत अर्थात संचालन के फ़राइज़ अंजाम दिए सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं ने महफिल का आरंभ चाहत हुसैन और हसन अब्बास की नाते पाक से हुआ

इस महफ़िल में मेहमाने ख़ुसुसी प्रोफे़सर जामिया मिलिया दिल्ली जनाब शाने हैदर साहब तथा मेहमाने जी़वकार इरशाद अहमद शरर व अज़हर अब्बास रहे इस महफिल में पढ़े गए अशआर पाठकों की नज़र हैं


 डॉ सैयद राही निजामी कहते  हैं 

दोनों आलम मैं हो मुमताज़ रसूले अरबी 

तुम पर करता है खुदा नाज़ रसूले अरबी 


इरशाद अहमद शरर एडवोकेट कहते हैं

क्या बिगाड़ेगी आंधियां मेरा 

मुझ पा साया शरर हुसैन का है 


सैयद अली अब्बास नोगाॅंवीं कहते हैं

ऊंचा ऊंचा दिया है अली को ग़दीर में

सबको दिखा दिया है अली को ग़दीर में

ये मेरा जानशीन है कहकर रसूल ने

 मौला बना दिया है अली को ग़दीर में


 नज़र अब्बास ने पढ़ा

पुकार उनको अगर मुश्किलों का हल चाहे

 ना होगी हल कोई मुश्किल बशर अली के बगैर


आलम रिज़वी ने पढ़ा

जो कुछ है कायनात में सदक़ा अली का है 

आला ग़दीरे  ख़ुम में भी रुतबा अली का है 


चाहत हुसैन ने पढ़ा 

ये ख़ुम में आयते बल्लिग़ से हो गया साबित 

नहीं था दिन मुकम्मल ग़दीर से पहले


 इनके अलावा आरजू, क़मर अब्बास, कौसर रिजवी , शारिक़ हुसैन ,  हसन साखनी, अज़हर अब्बास ,प्रोफेसर शाने हैदर ने भी कलाम सुनाएं अंत में अध्यक्षता कर रहे मौलाना हसन अब्बास में बताया के  ईदे ग़दीर क्यों मनाई जाती है मोहम्मद साहब अपने आखरी हज पर जब गए थे वहां पर अल्लाह का संदेश आया कि आज अपने दामाद हजरत अली को अपना जानाशीन अर्थात उत्तराधिकारी बना दीजिए वहां पर सवा लाख हाजियों के बीच में मोहम्मद साहब ने हज़रत अली को हाथ पकड़ कर ऊपर उठाया और अपने  अपना उत्तराधिकारी घोषित किया महफिल नाथ 1:00 बजे तक चली और हसन अब्बास ने सभी आने वालों का शुक्रिया अदा किया

आज प्रातः सदर आबकारी इंस्पेक्टर दिलीप बर्मा ने टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान



बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर ऊ प्र शासन के निर्देश एवम आबकारी आयुक्त ऊ प्र प्रयागराज के आदेश पर अवैध शराब के परिवहन,उपभोग और निर्माण पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिलाधिकारी बुलंदशहर के आदेश पर गठित टीमों द्वारा उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार ,मेरठ के कुशल पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के नेतृत्व में आबकारी टीम संख्या 01 द्वारा  जनपद बुलंदशहर में दिल्ली- अलीगढ़ मार्ग प्रातः कालीन रोड चेकिंग में आने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान सदर आबकारी इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा के साथ पूरी टीम मुस्तैद रही।

Thursday, July 6, 2023

खुर्जा पकड़े गए गांजा तस्कर ने जिस अपने आका का लिया था नाम आखिर कैसे प्राप्त है उसे संरक्षण देखें????

 बुलंदशहर से मोहित सक्सेना एडवोकेट की रिपोर्ट

खुर्जा जिस गांजा तस्कर को पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है और पकड़े गए आरोपी ने जिस अपने मुखिया का नाम शिवांकर गॉड बताया था।

उसी शिवांकर गॉड की कल हमारे द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी की कुछ कथित पत्रकारों के साथ ओयो होटल में पार्टनरशिप कर पुलिस अधिकारियों के नाम पर उसे संरक्षण दिया जा रहा है।

उसी संरक्षण के दम पर भांग के ठेकों की आड़ में उन पर खुलेआम बेचा जाता है गांजा।

खुर्जा, गुलावठी व बुलंदशहर स्याना अड्डे आदि पर शिवांकर गॉड की भांग के ठेको में पड़ी हुई है पत्ती और शिवांकर गॉड के द्वारा ही बाहर से मंगाया जाता है गांजा और अपने चेलों के जरिए भांग के ठेकों व खुर्जा पंचवटी के पास चक्की पर बेचा जाता है गांजा।

इस फोटो में देखें कि किसका प्राप्त है संरक्षण पुलिस अधिकारी भी कथित पत्रकारों की वजह से है गुमराह

अब देखना यह होगा कि जो गांजा तस्कर कल खुर्जा पुलिस के द्वारा किया गया है गिरफ्तार उसके कहां तक शिवांकर गॉड से जुड़े हैं तार या जिन कथित पत्रकारों ने दे रखी है सह उनकी वजह से मिलेगा उसे जीवनदान या पुलिस करेगी उस पर कार्यवाही??????

होटल की ओपनिंग के समय बुलंदशहर एसपी सिटी के साथ छायाचित्र शिवांकर गॉड 


Wednesday, July 5, 2023

खुर्जा पुलिस का सराहनीय कार्य नशे का सौदागर रोबिन गुप्ता उर्फ रिंकू 13 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार अपने मुखिया का नाम बताया शिवांकर गॉड

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर खुर्जा ब्रेकिंग

खुर्जा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर  (रोविन गुप्ता) उर्फ रिंकू, 13 किलो 300 ग्राम गांजा हुआ बरामद

अधिक मुनाफे के लिए चोरी छिपे लोगो को बेचता था गांजा 

गांजे के साथ पकड़े आरोपी पर पहले भी दर्ज है दो मुकदमे 

गिरफ्तार आरोपी रोबिन गुप्ता उर्फ रिंकू ने अपने मुखिया का नाम बताया शिवांकर गॉड क्या खुर्जा पुलिस उसके खिलाफ करेगी कार्यवाही या यूं ही दे दिया जाएगा जीवनदान 

शिवांकर गॉड की खुर्जा , गुलावठी, बुलंदशहर मैं कुछ भांग के ठेके मैं बताई जाती है पत्ती जिसके लिए बुलंदशहर के कुछ कथित पत्रकारों को ओयो होटल में कर रखा है पार्टनर जिससे पुलिस से बचाते रहे पत्रकार क्योंकि उन भांग के ठेकों पर भांग के ठेके की आड़ में बेचा जाता है गांजा क्या खुर्जा व गुलावठी पुलिस क्या ठेका संचालकों के खिलाफ करेगी कार्यवाही क्योंकि आवकारी विभाग बना रहता है खामोश???

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल 

खुर्जा नगर पुलिस ने क्षेत्र की लंका वाली हवेली अहीर पाड़ा के पास से किया गिरफ्तार ।

बा



इट दिलीप सिंह सीओ खुर्जा

बाइट रिंकू आरोपी