बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर खुर्जा ब्रेकिंग
खुर्जा पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर (रोविन गुप्ता) उर्फ रिंकू, 13 किलो 300 ग्राम गांजा हुआ बरामद
अधिक मुनाफे के लिए चोरी छिपे लोगो को बेचता था गांजा
गांजे के साथ पकड़े आरोपी पर पहले भी दर्ज है दो मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी रोबिन गुप्ता उर्फ रिंकू ने अपने मुखिया का नाम बताया शिवांकर गॉड क्या खुर्जा पुलिस उसके खिलाफ करेगी कार्यवाही या यूं ही दे दिया जाएगा जीवनदान
शिवांकर गॉड की खुर्जा , गुलावठी, बुलंदशहर मैं कुछ भांग के ठेके मैं बताई जाती है पत्ती जिसके लिए बुलंदशहर के कुछ कथित पत्रकारों को ओयो होटल में कर रखा है पार्टनर जिससे पुलिस से बचाते रहे पत्रकार क्योंकि उन भांग के ठेकों पर भांग के ठेके की आड़ में बेचा जाता है गांजा क्या खुर्जा व गुलावठी पुलिस क्या ठेका संचालकों के खिलाफ करेगी कार्यवाही क्योंकि आवकारी विभाग बना रहता है खामोश???
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल
खुर्जा नगर पुलिस ने क्षेत्र की लंका वाली हवेली अहीर पाड़ा के पास से किया गिरफ्तार ।
बा
इट दिलीप सिंह सीओ खुर्जा
बाइट रिंकू आरोपी