बुलंदशहर से मोहित सक्सेना एडवोकेट की रिपोर्ट
खुर्जा जिस गांजा तस्कर को पकड़कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है और पकड़े गए आरोपी ने जिस अपने मुखिया का नाम शिवांकर गॉड बताया था।
उसी शिवांकर गॉड की कल हमारे द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी की कुछ कथित पत्रकारों के साथ ओयो होटल में पार्टनरशिप कर पुलिस अधिकारियों के नाम पर उसे संरक्षण दिया जा रहा है।
उसी संरक्षण के दम पर भांग के ठेकों की आड़ में उन पर खुलेआम बेचा जाता है गांजा।
खुर्जा, गुलावठी व बुलंदशहर स्याना अड्डे आदि पर शिवांकर गॉड की भांग के ठेको में पड़ी हुई है पत्ती और शिवांकर गॉड के द्वारा ही बाहर से मंगाया जाता है गांजा और अपने चेलों के जरिए भांग के ठेकों व खुर्जा पंचवटी के पास चक्की पर बेचा जाता है गांजा।
इस फोटो में देखें कि किसका प्राप्त है संरक्षण पुलिस अधिकारी भी कथित पत्रकारों की वजह से है गुमराह
अब देखना यह होगा कि जो गांजा तस्कर कल खुर्जा पुलिस के द्वारा किया गया है गिरफ्तार उसके कहां तक शिवांकर गॉड से जुड़े हैं तार या जिन कथित पत्रकारों ने दे रखी है सह उनकी वजह से मिलेगा उसे जीवनदान या पुलिस करेगी उस पर कार्यवाही??????
होटल की ओपनिंग के समय बुलंदशहर एसपी सिटी के साथ छायाचित्र शिवांकर गॉड