Wednesday, July 12, 2023

नगरीय स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से संवाद

 


रीशू कुमार 


शिकारपुर : मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया गया संवाद कार्यक्रम में आगामी 22 जुलाई 2023 को उत्तर-प्रदेश में हरित आवरण में वृद्धि के लिए 35 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसको सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया और कहा गया की नगरीय निकाय द्वारा सड़को के दोनों ओर डिवाइडर पर, निराश्रित गौवंश आश्रय स्थल आदि स्थानों पर फलदार, छायादार, एवं औषधीय पौधे लगाये जायें तथा उनकी सुरक्षा के साथ-साथ टेंकर की सहायता से नियमित रूप से पानी दिया जाये वृक्षा रोपण के कार्यक्रम को उत्साहवर्धन के साथ आयोजित करते हुए शिक्षक, व्यापारी, डॉक्टर, अधिवक्ता एवं जन सामान्य के सहयोग से वृक्षा रोपण के कार्यक्रम को एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाये इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका राजवाला देवी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, सभासदगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।