Monday, August 28, 2023

भाई के हत्यारोपी को आजीवन कारावास व15000 रुपए जुर्माना की हुई सजा


ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान के क्रम में बुलन्दशहर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर हत्यारोपी को आजीवन कारावास व 15 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा दिलवायी ।

बुलंदशहर अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र राजवीर निवासी बिरौली थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर द्वारा वर्ष-2020 में ग्राम बिरौली थाना अनूपशहर निवासी जितेन्द्र की गोली मारकर हत्या करने की दुस्साहसिक घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में दिनांक 10.06.2020 को थाना अनूपशहर पर मुअसं- 320/2020 धारा- 302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 16.09.2020 को पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। इस अभियोग को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन कन्विक्शन" के अन्तर्गत चिन्हित करते हुए मॉनीटरिंग सैल बुलन्दशहर द्वारा मा0 न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न करायी गई जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक 28.08.2023 को मा0 न्यायालय एडीजे/एफटीसी-01, बुलन्दशहर द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त मोहन सिंह को आजीवन कारावास व 15 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले अभियोजक


केशव देव शर्मा का योगदान सराहनीय रहा है। प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाना बुलन्दशहर पुलिस की बड़ी सफलता है।

Saturday, August 19, 2023

पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन करने वाले पत्र के विरुद्ध एडवोकेट प्रेस क्लब ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बु



लंदशहर:-लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की स्वतंत्रता को समाप्त करने के लिए जारी किए गए शासनादेश को वापस कराने के संबंध में एडवोकेट प्रेस क्लब ट्रस्ट ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम बुलंदशहर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से एसडीएम महोदय को सोपा ज्ञापन आपको बता दें की प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या 721 दिनांक 16 अगस्त 2023 के अनुसार दैनिक समाचार पत्रों तथा मीडिया में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों के तथ्यों की त्वरित जांच कराने की तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने की बात कही गई है। जिसे एडवोकेट प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन मानते हुए बुलंदशहर एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए पत्र का घोर विरोध करता है तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है की प्रमुख सचिव द्वारा जारी की गई शशनादेश को वापस लिया जाए जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की स्वतंत्र बनी रहे और पत्रकार सच्चाई को समाज के सामने ला सकें। 

एडवोकेट प्रेस क्लब के सदस्यों ने सूचना विभाग के दफ्तर में पहुंचकर ज्ञापन की कॉपी सूचना अधिकारी चांद सिद्दीकी को भी सौंपी उनके सामने भी पत्रकारों ने अपनी बात रखी जिसमें सूचना अधिकारी ने भी जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तक बात पहुंचाने की कही।

ज्ञापन देते समय एडवोकेट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एडवोकेट संस्थापक कुलदीप कुमार सक्सेना पत्रकार मोहित कुमार एडवोकेट महासचिव,अमित राणा, मौ० अबुजर, मौ०- कासिम, विक्रम, सुशील कुमार मुखिया,  नरैश, सुल्तान सलमानी पत्रकार शाह आलम सैफी पत्रकार वीरेश कुमार सिंह एडवोकेट अजय कुमार लोधी एडवोकेट मनोज गिरी पत्रकार आदि मौजूद रहे।

Wednesday, August 16, 2023

ओयो होटल की आड़ में चल रहे होटल नहीं हो पा रही जांच आखिर क्यों??

 बुलंदशहर से मोहित कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


बुलंदशहर :-जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा व सुना जहां जहाँगीराबाद पुलिस कोतवाली प्रभारी आईपीएस  आदित्य बंसल ने नगर में अवैध रूप से संचालित OYO होटलों पर की थी बड़ी कार्यवाही

वही बुलंदशहर नगर से लेकर देहात तक खुले हुए हैं बेशुमार ओयो होटल आखिर कौन करेगा इसकी जांच या बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का कर रहे इंतजार या यूं कहें की जिनके संरक्षण में चल रहे हैं होटल उन से डर रहे हैं पुलिस के आला अधिकारी। कई बड़े बैनर के कथित पत्रकार भी बताएं जा रहे हैं पार्टनर। जबकि बुलंदशहर में तेजतर्रार तैनात आईपीएस अनुकृति शर्मा भी है मौजूद जो हमेशा अपने कार्यों में रहती हैं चर्चित जो जनता के साथ करती है न्याय उनके बुलंदशहर में मौजूद होने के बावजूद भी क्यों नहीं हो पा रही ओयो होटल की जांच। जबकि ट्रेनर आईपीएस आदित्य बंसल ने कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र में सात ओयो होटल को फर्जी बताते हुए किया है सींज तो सोचने की बात यह है कि आखिर किसकी वजह से तेजतर्रार आईपीएस अनुकृति शर्मा क्यों नहीं कर पा रही है कार्यवाही या जांच। जबकि ओयो होटल के रजिस्ट्रेशन के समय नियम है कि 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे रहने चाहिए चालू क्या अनुकृति शर्मा ओयो होटल के सीसीटीवी फुटेज की करेगी जांच या पुलिस के आल्हा अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का कर रहे हैं इंतजार। जैसा कि जहांगीराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के एक ओयो होटल में हुआ था हादसा हुई थी एफ आई आर दर्ज।◆कोतवाली प्रभारी आईपीएस आदित्य बंसल ने बंद करवाये थे संचालित 7 OYO होटल

◆किसी भी होटल का नहीं था सराय एक्ट में पंजीकरण

◆शुक्रवार को नगर के एक oyo होटल में एक छात्रा और गैर सम्प्रदाय के युवकों को स्थानीय लोगों की शिकायत पर किया गया था बरामद

◆बाद में छात्रा ने युवक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर जबरन छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन कर निकाह  का दबाव बनाने और oyo संचालकों पर लगाया था षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप

◆oyo होटल संचालकों पर पुलिस ने बनाई हुई थी पैनी नज़र जिसके बाद रविवार को आईपीएस आदित्य बंसल ने की थी बड़ी कार्यवाही। फिर बुलंदशहर में किसकी वजह से या किस के संरक्षण की वजह से नहीं हो पा रही है इन होटलों पर कार्यवाही। हम आपको ऐसे ही विचलित कर देने वाली खबरों से कराते रहेंगे रूबरू ।अब देखना यह होगा कि बुलंदशहर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा व बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या करवाएंगे जांच या यूं ही चलते रहेंगे यह होटल?????

Monday, August 14, 2023

गांजा तस्कर को संरक्षण दिलाने वाले 3 बड़े बैनर के पत्रकार रिपोर्टर को धमकाने पहुंचे उसके घर सीसीटीवी कैमरे देखकर मौके से हुए फरार फुटेज मौजूद

 मोहित कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बुलंदशहर 

फोटो में आप पहचान सकते हैं कौन-कौन है मौजूद पत्रकार




बुलंदशहर में नशीला पदार्थ की पैकिंग करते दौ युवको का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।

जिसमें भारी मात्रा में जमीन पर पड़ा नशीला पदार्थ बताया जा रहा था गांजा ।

आप को बता दे कि लगभग 1 माह पहले एक गांजा तस्कर को खुर्जा पुलिस ने 13किलों300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा था जेल जेल जाते समय तस्कर ने अपने सरगना का नाम खुलेआम बताया था शिवांकर गॉड वायरल वीडियो में शिवांकर गॉड भांग ठेके के अंदर गांजा पैक करते दिखाई दे रहा है और वीडियो में आप जो एक फोटो देख रहे हैं वह फोटो भी शिवांकर गॉड का है जिसके ओयो होटल की ओपनिंग कुछ कथित पत्रकारों ने मिली भगत के चलते एसपी सिटी से कराई थी एसपी सिटी को भी रखा गया है गुमराह वही कथित पत्रकार पुलिस से संरक्षण दिलाने के नाम पर फ्री में बन बैठे हैं पार्टनर अगर शिवांकर गॉड की6माह कॉल डिटेल निकाली जाए तो खुर्जा सीओ  ऑफिस से लेकर बुलंदशहर SOG व कुछ बड़े बैनर के कथित पत्रकारों के नाम भी होंगे उजागर क्या बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कराएंगे जांच या यूं ही चलेगी सिर्फ खानापूर्ति????। जिसकी खबर सुनकर व देख कर पुलिस से संरक्षण दिलाने के नाम पर जो बने थे पार्टनर उसमें से तीन कथित पत्रकार धमकाने के उद्देश्य पत्रकार के पहुंचे घर जब की खबर में किसी भी पत्रकार का नहीं लिया गया था नाम सिर्फ शिवांकर की 6 महीने की कॉल डिटेल का किया गया था जिक्र जिससे उन कथित पत्रकारों के हो सकते थे नाम उजागर। लेकिन कहावत है की चोर के पैर नहीं होते ऐसे ही वह तीनों पत्रकार भी पहुंचे पत्रकार के घर पत्रकार के घर पर सीसीटीवी कैमरे देखकर लोटे खाली हाथ। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हुए कैद। आखिर जब किसी पत्रकार का नहीं लिया गया था नाम तो कैसे पहुंचे पत्रकार के घर कथित पत्रकार जिनके नाम 1 मोहित गोमत 2 विकास वत्स 3 सुमित शर्मा उर्फ मिंटू तीनों के खिलाफ कल दी जाएगी तहरीर जिसमें लिखा जाएगा कि अगर हमारे बैनर के पत्रकारों व हम पर अगर रास्ते में आते जाते होता है कोई हमला इन लोगों के साथ शिवांकर गॉड होगा शामिल और उनकी मिली भगत से हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत पुलिस से मिलीभगत करके कराया जा सकता है फर्जी मुकदमा कारण इन बड़े बैनर वालों की पहुंच पुलिस के आल्हा अधिकारियों तक है।

जिसके दम पर शिवांकर गॉड पर पुलिस नहीं डाल पा रही हाथ या कुछ और ???????????

Sunday, August 13, 2023

15 अगस्त को रक्तदान महादान में आप सभी का स्वागत है

 रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।


हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है।आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।


रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।


रक्त तुम्हारा,

रक्त की हर एक बूंद तुम्हारी ।


है अधिकार तुमको, क्या चाहो क्या ना चाहो,

पर हर जनजीवन को देना हैं संदेश,


रक्तदान है महादान !

इससे मिलता है किसी को जीवनदान !

ना होगा क्षय तुम्हारा ,

करने से रक्तदान ,

आयेगी कमजोरी होगा शारीरिक नुकसान ,

सोचते अक्सर लोग ,

सिर्फ और सिर्फ है वजह अधूरा ज्ञान !


बहने से रक्त हो सकती है मृत्यु कि रक्त बह गया ,

शरीर में जख्म कही है लग गया ,

पर रक्त दान से ना होता नुकसान ,

ये होता डाक्टर के संरक्षण में !

जो करो कभी तुम रक्त दान ना घबराना ,

उठो चलो हँसो खाओ ,

कुछ देर में हो जायेगी पूर्ति रक्त की 

मिल


Tuesday, August 8, 2023

खनन विभाग में प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा कार्य करने पर जिलाधिकारी सी पी सिंह ने कराई f.i.r बाबू उधम सिंह को किया निलंबित.

 आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र प्र


काश सिंह के द्वारा जनसुनवाई करने के दौरान एक शिकायतकर्ता जीत लाल सिंह ने उपस्थित होकर शिकायत की कि खनन बाबू के द्वारा प्राइवेट लड़के को रखकर अनाधिकृत रूप से कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेकर खनन पटल पर स्वयं जाकर शिकायत की सत्यता का परीक्षण किया। मौके पर पटल पर प्राइवेट लड़का विनोद कुमार कार्य करता पाया गया। शिकायतकर्ता के द्वारा संज्ञान में लाया गया कि निर्धारित सरकारी फीस से अतिरिक्त पैसों की मांग विनोद कुमार द्वारा की जा रही थी। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राइवेट कार्य कर रहे विनोद को एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने तथा खनन लिपिक उधम को निलंबित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वि0रा0 को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में कोई भी बाहरी/प्राइवेट व्यक्ति कार्य नहीं करना चाहिए इसके लिए सभी लोग निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों से कहा है कि यदि कार्यालय में कोई प्राइवेट/बाहरी व्यक्ति कार्य करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

मोमोज की ठेलियों पर नाबालिक बच्चों की भरमार


 



ठेलियों व अधिकांश दुकानों पर नाबालिक बच्चों की भरमार



रीशू कुमार 


शिकारपुर : नगर में अधिकांश ठेली व दुकानों पर नाबालिक बच्चे कर रहे हैं कार्य अधिकांश ठेली पर देखते होगे की नाबालिक बच्चे प्लेट चम्मच कटोरी दोना पत्तल उठाते हुए और बर्तन माजते हुए नजर आएंगे इस ओर नहीं किसी अधिकारी का कोई ध्यान नाबालिक बच्चों के साथ हो रहा खुलेआम शोषण नाबालिक बच्चे आपबीती किसको बताएं दुकानदार और ठेली वाले नाबालिक बच्चों को रुपए देने से ज्यादा काम करवाते हैं अधिकांश ठेलियों पर नाबालिक बच्चे झूठे दोने पत्तल उठाते हुए नजर आएंगे नगर में सबसे ज्यादा ठेली मोमोज, चाउमीन, बर्गर, पावाजी, अन्य सामान की मिलेंगी इस और नहीं किसी अधिकारी का ध्यान सबसे बड़ी बात मोमोज वाले चटनी भी रखते हैं पुरानी फूड इंस्पेक्टर का नहीं है इस और कोई ध्यान नगर के शम्भू नाथ इन्टर कॉलेज के बराबर में और सामने ठेलियों का अम्बार मोमोज बनाने वाले ठेलियों पर घरेलू सिलेंडर का कर रहे हैं प्रयोग तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, का नहीं है इस ओर कोई ध्यान ।

दो दिन ऑनलाइन जमा नहीं होंगे बिजली बिल

 


रीशू कुमार

शि


कारपुर : प्रदेश में बिजली के बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दो दिन के लिए बन्द की गई है रात दस बजे से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, एवं गाजियाबाद, बुलन्दशहर, सहित सभी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा बन्द कर दी गई है इसे दस अगस्त की शाम छह बजे चालू किया जाएगा यूपी पावर कारपोरेशन के निदेशक (आईटी) सौर्वजीत घोष ने पूर्वांचल वाराणसी, मध्यांचल, लखनऊ, पश्चिमांचल मेरठ, दक्षिणांचल आगरा और केस्को विद्युत वितरणं निगम कानपुर के प्रबंध निदेशक को सरकुलर भेज कर इसकी जानकारी दी है इस दौरान विशेषज्ञों की टीम सॉफ्टवेयर और सिस्टम को विकसित करेगी नहीं काटे जाएंगे कनेक्शन: प्रदेश में जब तक बिल भुगतान की सुविधा बन्द रहेगी तब तक उपभोक्ताओं के बकाया बिल के कारण बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे यह जानकारी शिकारपुर एसडीओ रामआशीष कुमार यादव, ने दी है शिकारपुर नगर के जेई सगम चौरसिया,  अपने चहितो के फोन उठाते है अधिकांश लोगों के फोन नही उठाते है नगर के जेई सगम चौरसिया ने शिकारपुर से लगभग तीन-चार किलोमीटर मीटर दूर जा कर अपना ऑफिस बना रखा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेई सगम चौरसिया अपने ऑफिस पर मिलते भी नहीं है ।

सुबह 6से 9 बजे तक उपकेंद्र नीमखेड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बांधित

 

जरूरी सूचना-------------

बुलंदशहर 33/11के.वी विद्युत उपकेंद्र नीमखेड़ा बुलंदशहर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपेंद्र नीमखेड़ा की33के.वी. लाइन में मरम्मत रखरखाव का कार्य दिनांक 9/8/ 2023 वह सुबह 6से 9 बजे तक किया जाएगा जिस कारण उप केंद्र नीमखेड़ा के अंतर्गत इस्लामाबाद ,आदिल नगर, धर्म सिंह वाली गली साठा, नेहरू नगर, सराय धारी, रुकन सराय, ऊपरकोट ,चावली ,ग्यासपुर, नीमखेड़ा आदि की विद्युत आपूर्ति बांधित रहेगी।

उपरोक्त समय में विद्युत आपूर्ति बांधित होने की सुविधा के लिए खेद है।

आज्ञा से

उपखंड अधिकारी

विद्युत वितरण नगरीय उपखंड-2 

बुलंदशहर

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


Monday, August 7, 2023

एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने महिलाओं और छात्राओं को उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

 बुलंदशहर । यूपी मिशन शक्ति अभियान के तहत आज गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने महिलाओं और छात्राओं को उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।

    कार्यशाला का आयोजन रोटरी क्लब बुलंदशहर न्यू फ्रेंड्स ने किया । एसपी सिटी ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस हेल्पलाइन नंबर नंबर 1090 और 112 आदि की जानकारी दी । कहा किसी तरह की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या निकट के पुलिस स्टेशन पर जानकारी दें । पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है ।

      इससे पहले जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में जूड़ो कोच कमल यादव और पुनीत कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूड़ो कराटे का अभ्यास कराया । साइबर सेल पर अफरोज ने वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न तरीकों के साईबर क्रांईम की जानकारी दी और सचेत कहते हुए साईबर क्रांईम से बचने हेतु जागरूक किया ।

       यातायात प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने आदि की जानकारी दी । महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी ।

      महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशु बंसल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत दी गई जानकारी और जागरूक किए जाने पर आभार जताया । कहा महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है । महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए ।

        क्लब अध्यक्षा कल्पना मित्तल, प्रतिमा अग्रवाल, गीतिका सिंह, रितु गोयल, महाविद्यालय के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील कंसल आदि मौजूद रहे ।