Sunday, August 13, 2023

15 अगस्त को रक्तदान महादान में आप सभी का स्वागत है

 रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।


हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है।आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।


रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।


रक्त तुम्हारा,

रक्त की हर एक बूंद तुम्हारी ।


है अधिकार तुमको, क्या चाहो क्या ना चाहो,

पर हर जनजीवन को देना हैं संदेश,


रक्तदान है महादान !

इससे मिलता है किसी को जीवनदान !

ना होगा क्षय तुम्हारा ,

करने से रक्तदान ,

आयेगी कमजोरी होगा शारीरिक नुकसान ,

सोचते अक्सर लोग ,

सिर्फ और सिर्फ है वजह अधूरा ज्ञान !


बहने से रक्त हो सकती है मृत्यु कि रक्त बह गया ,

शरीर में जख्म कही है लग गया ,

पर रक्त दान से ना होता नुकसान ,

ये होता डाक्टर के संरक्षण में !

जो करो कभी तुम रक्त दान ना घबराना ,

उठो चलो हँसो खाओ ,

कुछ देर में हो जायेगी पूर्ति रक्त की 

मिल