मोहित कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज बुलंदशहर
फोटो में आप पहचान सकते हैं कौन-कौन है मौजूद पत्रकार
बुलंदशहर में नशीला पदार्थ की पैकिंग करते दौ युवको का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।
जिसमें भारी मात्रा में जमीन पर पड़ा नशीला पदार्थ बताया जा रहा था गांजा ।
आप को बता दे कि लगभग 1 माह पहले एक गांजा तस्कर को खुर्जा पुलिस ने 13किलों300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा था जेल जेल जाते समय तस्कर ने अपने सरगना का नाम खुलेआम बताया था शिवांकर गॉड वायरल वीडियो में शिवांकर गॉड भांग ठेके के अंदर गांजा पैक करते दिखाई दे रहा है और वीडियो में आप जो एक फोटो देख रहे हैं वह फोटो भी शिवांकर गॉड का है जिसके ओयो होटल की ओपनिंग कुछ कथित पत्रकारों ने मिली भगत के चलते एसपी सिटी से कराई थी एसपी सिटी को भी रखा गया है गुमराह वही कथित पत्रकार पुलिस से संरक्षण दिलाने के नाम पर फ्री में बन बैठे हैं पार्टनर अगर शिवांकर गॉड की6माह कॉल डिटेल निकाली जाए तो खुर्जा सीओ ऑफिस से लेकर बुलंदशहर SOG व कुछ बड़े बैनर के कथित पत्रकारों के नाम भी होंगे उजागर क्या बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कराएंगे जांच या यूं ही चलेगी सिर्फ खानापूर्ति????। जिसकी खबर सुनकर व देख कर पुलिस से संरक्षण दिलाने के नाम पर जो बने थे पार्टनर उसमें से तीन कथित पत्रकार धमकाने के उद्देश्य पत्रकार के पहुंचे घर जब की खबर में किसी भी पत्रकार का नहीं लिया गया था नाम सिर्फ शिवांकर की 6 महीने की कॉल डिटेल का किया गया था जिक्र जिससे उन कथित पत्रकारों के हो सकते थे नाम उजागर। लेकिन कहावत है की चोर के पैर नहीं होते ऐसे ही वह तीनों पत्रकार भी पहुंचे पत्रकार के घर पत्रकार के घर पर सीसीटीवी कैमरे देखकर लोटे खाली हाथ। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हुए कैद। आखिर जब किसी पत्रकार का नहीं लिया गया था नाम तो कैसे पहुंचे पत्रकार के घर कथित पत्रकार जिनके नाम 1 मोहित गोमत 2 विकास वत्स 3 सुमित शर्मा उर्फ मिंटू तीनों के खिलाफ कल दी जाएगी तहरीर जिसमें लिखा जाएगा कि अगर हमारे बैनर के पत्रकारों व हम पर अगर रास्ते में आते जाते होता है कोई हमला इन लोगों के साथ शिवांकर गॉड होगा शामिल और उनकी मिली भगत से हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत पुलिस से मिलीभगत करके कराया जा सकता है फर्जी मुकदमा कारण इन बड़े बैनर वालों की पहुंच पुलिस के आल्हा अधिकारियों तक है।
जिसके दम पर शिवांकर गॉड पर पुलिस नहीं डाल पा रही हाथ या कुछ और ???????????