बुलंदशहर । यूपी मिशन शक्ति अभियान के तहत आज गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने महिलाओं और छात्राओं को उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।
कार्यशाला का आयोजन रोटरी क्लब बुलंदशहर न्यू फ्रेंड्स ने किया । एसपी सिटी ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस हेल्पलाइन नंबर नंबर 1090 और 112 आदि की जानकारी दी । कहा किसी तरह की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या निकट के पुलिस स्टेशन पर जानकारी दें । पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है ।
इससे पहले जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में जूड़ो कोच कमल यादव और पुनीत कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूड़ो कराटे का अभ्यास कराया । साइबर सेल पर अफरोज ने वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न तरीकों के साईबर क्रांईम की जानकारी दी और सचेत कहते हुए साईबर क्रांईम से बचने हेतु जागरूक किया ।
यातायात प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने आदि की जानकारी दी । महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशु बंसल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत दी गई जानकारी और जागरूक किए जाने पर आभार जताया । कहा महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है । महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए ।
क्लब अध्यक्षा कल्पना मित्तल, प्रतिमा अग्रवाल, गीतिका सिंह, रितु गोयल, महाविद्यालय के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील कंसल आदि मौजूद रहे ।