Wednesday, August 16, 2023

ओयो होटल की आड़ में चल रहे होटल नहीं हो पा रही जांच आखिर क्यों??

 बुलंदशहर से मोहित कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


बुलंदशहर :-जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा व सुना जहां जहाँगीराबाद पुलिस कोतवाली प्रभारी आईपीएस  आदित्य बंसल ने नगर में अवैध रूप से संचालित OYO होटलों पर की थी बड़ी कार्यवाही

वही बुलंदशहर नगर से लेकर देहात तक खुले हुए हैं बेशुमार ओयो होटल आखिर कौन करेगा इसकी जांच या बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का कर रहे इंतजार या यूं कहें की जिनके संरक्षण में चल रहे हैं होटल उन से डर रहे हैं पुलिस के आला अधिकारी। कई बड़े बैनर के कथित पत्रकार भी बताएं जा रहे हैं पार्टनर। जबकि बुलंदशहर में तेजतर्रार तैनात आईपीएस अनुकृति शर्मा भी है मौजूद जो हमेशा अपने कार्यों में रहती हैं चर्चित जो जनता के साथ करती है न्याय उनके बुलंदशहर में मौजूद होने के बावजूद भी क्यों नहीं हो पा रही ओयो होटल की जांच। जबकि ट्रेनर आईपीएस आदित्य बंसल ने कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र में सात ओयो होटल को फर्जी बताते हुए किया है सींज तो सोचने की बात यह है कि आखिर किसकी वजह से तेजतर्रार आईपीएस अनुकृति शर्मा क्यों नहीं कर पा रही है कार्यवाही या जांच। जबकि ओयो होटल के रजिस्ट्रेशन के समय नियम है कि 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे रहने चाहिए चालू क्या अनुकृति शर्मा ओयो होटल के सीसीटीवी फुटेज की करेगी जांच या पुलिस के आल्हा अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का कर रहे हैं इंतजार। जैसा कि जहांगीराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के एक ओयो होटल में हुआ था हादसा हुई थी एफ आई आर दर्ज।◆कोतवाली प्रभारी आईपीएस आदित्य बंसल ने बंद करवाये थे संचालित 7 OYO होटल

◆किसी भी होटल का नहीं था सराय एक्ट में पंजीकरण

◆शुक्रवार को नगर के एक oyo होटल में एक छात्रा और गैर सम्प्रदाय के युवकों को स्थानीय लोगों की शिकायत पर किया गया था बरामद

◆बाद में छात्रा ने युवक पर नशीला पदार्थ सुंघाकर जबरन छेड़छाड़ और धर्म परिवर्तन कर निकाह  का दबाव बनाने और oyo संचालकों पर लगाया था षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप

◆oyo होटल संचालकों पर पुलिस ने बनाई हुई थी पैनी नज़र जिसके बाद रविवार को आईपीएस आदित्य बंसल ने की थी बड़ी कार्यवाही। फिर बुलंदशहर में किसकी वजह से या किस के संरक्षण की वजह से नहीं हो पा रही है इन होटलों पर कार्यवाही। हम आपको ऐसे ही विचलित कर देने वाली खबरों से कराते रहेंगे रूबरू ।अब देखना यह होगा कि बुलंदशहर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा व बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या करवाएंगे जांच या यूं ही चलते रहेंगे यह होटल?????