ठेलियों व अधिकांश दुकानों पर नाबालिक बच्चों की भरमार
रीशू कुमार
शिकारपुर : नगर में अधिकांश ठेली व दुकानों पर नाबालिक बच्चे कर रहे हैं कार्य अधिकांश ठेली पर देखते होगे की नाबालिक बच्चे प्लेट चम्मच कटोरी दोना पत्तल उठाते हुए और बर्तन माजते हुए नजर आएंगे इस ओर नहीं किसी अधिकारी का कोई ध्यान नाबालिक बच्चों के साथ हो रहा खुलेआम शोषण नाबालिक बच्चे आपबीती किसको बताएं दुकानदार और ठेली वाले नाबालिक बच्चों को रुपए देने से ज्यादा काम करवाते हैं अधिकांश ठेलियों पर नाबालिक बच्चे झूठे दोने पत्तल उठाते हुए नजर आएंगे नगर में सबसे ज्यादा ठेली मोमोज, चाउमीन, बर्गर, पावाजी, अन्य सामान की मिलेंगी इस और नहीं किसी अधिकारी का ध्यान सबसे बड़ी बात मोमोज वाले चटनी भी रखते हैं पुरानी फूड इंस्पेक्टर का नहीं है इस और कोई ध्यान नगर के शम्भू नाथ इन्टर कॉलेज के बराबर में और सामने ठेलियों का अम्बार मोमोज बनाने वाले ठेलियों पर घरेलू सिलेंडर का कर रहे हैं प्रयोग तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, का नहीं है इस ओर कोई ध्यान ।