रीशू कुमार
शि
कारपुर : प्रदेश में बिजली के बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दो दिन के लिए बन्द की गई है रात दस बजे से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, एवं गाजियाबाद, बुलन्दशहर, सहित सभी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा बन्द कर दी गई है इसे दस अगस्त की शाम छह बजे चालू किया जाएगा यूपी पावर कारपोरेशन के निदेशक (आईटी) सौर्वजीत घोष ने पूर्वांचल वाराणसी, मध्यांचल, लखनऊ, पश्चिमांचल मेरठ, दक्षिणांचल आगरा और केस्को विद्युत वितरणं निगम कानपुर के प्रबंध निदेशक को सरकुलर भेज कर इसकी जानकारी दी है इस दौरान विशेषज्ञों की टीम सॉफ्टवेयर और सिस्टम को विकसित करेगी नहीं काटे जाएंगे कनेक्शन: प्रदेश में जब तक बिल भुगतान की सुविधा बन्द रहेगी तब तक उपभोक्ताओं के बकाया बिल के कारण बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे यह जानकारी शिकारपुर एसडीओ रामआशीष कुमार यादव, ने दी है शिकारपुर नगर के जेई सगम चौरसिया, अपने चहितो के फोन उठाते है अधिकांश लोगों के फोन नही उठाते है नगर के जेई सगम चौरसिया ने शिकारपुर से लगभग तीन-चार किलोमीटर मीटर दूर जा कर अपना ऑफिस बना रखा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेई सगम चौरसिया अपने ऑफिस पर मिलते भी नहीं है ।