आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र प्र
काश सिंह के द्वारा जनसुनवाई करने के दौरान एक शिकायतकर्ता जीत लाल सिंह ने उपस्थित होकर शिकायत की कि खनन बाबू के द्वारा प्राइवेट लड़के को रखकर अनाधिकृत रूप से कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेकर खनन पटल पर स्वयं जाकर शिकायत की सत्यता का परीक्षण किया। मौके पर पटल पर प्राइवेट लड़का विनोद कुमार कार्य करता पाया गया। शिकायतकर्ता के द्वारा संज्ञान में लाया गया कि निर्धारित सरकारी फीस से अतिरिक्त पैसों की मांग विनोद कुमार द्वारा की जा रही थी। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राइवेट कार्य कर रहे विनोद को एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने तथा खनन लिपिक उधम को निलंबित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वि0रा0 को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में कोई भी बाहरी/प्राइवेट व्यक्ति कार्य नहीं करना चाहिए इसके लिए सभी लोग निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों से कहा है कि यदि कार्यालय में कोई प्राइवेट/बाहरी व्यक्ति कार्य करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।