Friday, September 1, 2023

खुर्जा वन रेंजर रिश्वत लेने के बाद आरोपियों की बनाते है वीडियो????? क्या सही क्या गलत जांच का विषय

 शिकायतकर्ताओं का फोटो शिकायती पत्र एफिडेविट साथ में खबर में मौजूद है।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर:- खुर्जा के वन रेंजर आदित्य बंसल इन दिनों काफी चर्चाओं में नजर आ रहे हैं जिसका कारण है एक माली जिसका नाम रोहतास है जिसकी कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें वह आरामशीन संचालक से मोटरसाइकिल पर बैठकर पैसे लेते नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद खुर्जा वन रेंजर व रोहतास माली के द्वारा आरा मशीन संचालक को कार्रवाई करने का भय दिखाकर उससे एक शपथ पत्र ले लिया जाता है और अपने बचाव हेतु उसकी वीडियो बना ली जाती है जिसके बाद डीएफओ के यहां से रोहतास माली को जीवन दान मिल जाता है दवी जवान में बताया तो यह भी जाता है की रोहतास की पोस्टिंग तो माली की है लेकिन कार्य करता है वन दरोगा का है। आपको बता दें विभाग के कुछ कर्मचारियों ने यह भी बताया है कि रोहतास एक लेटर डीएफओ या रेंजर को नहीं लिख सकता उसकी भी जांच होनी आवश्यक।

दूसरा मामला अभी का ताजा है जो इस समय चर्चा का विषय






बना हुआ है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बुलंदशहर से की गई है जिन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने का पीड़ितों को भरोसा दिया है। लेकिन सोचने की बात है बुलंदशहर क्या पूरे भारतवर्ष के अंदर वन विभाग के किसी अधिकारी के द्वारा आज तक कार्रवाई करते समय वीडियो नहीं बनाई गई क्या यह जो वीडियो कार्रवाई करने के नाम पर  बनाई जा रही है क्या यह रिश्वत के आरोपों से बचने के लिए है या कुछ और

पीड़ितों का एफिडेविट व जिलाधिकारी को दी गई शिकायती पत्र मेरठ वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिए गए हैं जिन्होंने भी जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। अब देखना यह होगा कि मेरठ वन विभाग के अधिकारी रेंजर व माली रोहतास की जांच के बाद क्या कार्रवाई करते हैं या यूं ही चलता रहेगा इन लोगों का खेल?????