Tuesday, September 19, 2023

बुलंदशहर नगर में नहीं रुक रहा हरे पेड़ों का अवैध कटान कुंभकरण की नींद सोया वन विभाग???

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

लगातार मीडिया कर्मियों की सूचना पर खुल रही वन विभाग की नींद??

बुलंदशहर देशभर में एक तरफ जहां सरकार वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देती नजर आ रही है तो वही उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में हरे पेड़ों का धड़ल्ले से हो अवैध कटान। मंगलवार की सुबह एक बार फिर हरे पेड़ों का अवैध कटान करके आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली के आने की मीडिया कर्मियों द्वारा रेंजर सचिन कुमार को दी गई सूचना जिसके उपरांत विभाग में कार्यरत अशोक कुमार पहुंचे मौके पर जिनके द्वारा एक बार फिर मीडिया कर्मियों के द्वारा मिली सूचना के बाद मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित युवक को ले जाया गया वन विभाग बता दें कि अब से पूर्व में भी उपरोक्त ट्रैक्टर चालक व ठेकेदार सुरेश लोधी पर  वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 17 अगस्त को करीब 24000 रुपए का लगाया गया था जुर्माना लेकिन उसके बावजूद भी नहीं रुक रहा हरे पेड़ों का अवैध कटान अवैध कटान करने वाले अपने आप को विधायक का भाई विधायक का भतीजा बताते हैं। देखना यह होगा कि क्या वन विभाग अपने आप कार्य करने में सक्षम नहीं या उनका खुफिया तंत्र है बेकार जो मीडिया कर्मियों की सूचना पर जागता है। आखिर अवैध कटान करने वालों के हौसले बुलंदशहर में क्यों है बुलंद। अब देखना यह होगा कि पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में कामयाब होता है वन विभाग या इसी तरह चलता रहेगा यह अवैध कटान का खेल???