Friday, September 29, 2023

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश डग्गामार बस,अवैध स्टैंड आदि पर कार्रवाई के आदेश पर बुलंदशहर के उच्च अधिकारी लगा रहे पलीता

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

कोई बस है स्कूल बस के नाम पर, किसी का खत्म है फिटनेस व परमिट, इंश्योरेंस डग्गामार बसों पर है चार से 11चालान नहीं की गई गाड़ी सीज

सैटिंग से बदायूं से लेकर दिल्ली गाजियाबाद तक दौड़ रही डग्गामार बसें

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश सरकार को लाखों




रुपए प्रतिदिन के हिसाब से डग्गामार टैक्सी, बसें, ऑल इंडिया परमिट टूर की बसें लगा रही चुना। आज हमने सच्चाई जानने के लिए भूड़ चौराहे पर खड़े होकर 5 मिनट के अंदर तीन बसों को अपने कैमरे में कैद किया इसके बाद हम पहुंचे आरटीओ विभाग जहां हमारी मुलाकात एआरटीओ सतीश कुमार से हुई जिन्होंने कहा कि मैं बाइट देने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हूं। या तो वाइट एआरटीओ राजीव बंसल या फिर मुंशीलाल देंगे। या फिर आरटीओ गाजियाबाद देंगे आप उनसे बात कर सकते हैं। इसके बाद संवाददाता मनोज गिरी के मोबाइल से राजीव बंसल को कॉल की जाती है जिसमें राजीव बंसल कहते हैं मैं मीटिंग में हूं। फिर एआरटीओ मुंशीलाल को कॉल की जाती है वह अपने आप को मेरठ मीटिंग में बताते हैं। इसके बाद बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र के उप संपादक कुलदीप सक्सेना के द्वारा आरटीओ गाजियाबाद को कॉल की जाती है कॉल पर आरटीओ गाजियाबाद को बदायूं से दिल्ली गाजियाबाद तक डग्गामार बस व टैक्सी की जानकारी दी जाती है आरटीओ गाजियाबाद के द्वारा बताया जाता है की ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को हम डग्गामार बस नहीं कहते हैं क्योंकि उन पर ऑल इंडिया का परमिट होता है लेकिन होता टूर का है जो एक जगह से दूसरी जगह तक यात्रियों को ले जा सकते हैं ऑल इंडिया परमिट बसें परमिट का उल्लंघन करती हैं जो जगह-जगह से सवारी उठाती हैं हम ऑल इंडिया परमिट वाली बसों पर लगातार कार्रवाई करते रहते हैं। और आपके द्वारा जो बताया गया है आज 2 बजे दोपहर मीटिंग है जिसमें बुलंदशहर के एआरटीओ राजीव बंसल आ रहे हैं जिन्हें  बसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि बुलंदशहर के एआरटीओ अपने उच्च अधिकारी की बात मानकर कार्रवाई करते हैं या जैसे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे ही अपने उच्च अधिकारी के आदेशों की उड़ाएंगे धज्जियां या करेंगे कार्रवाई?????