Thursday, October 12, 2023

पराली जलाने वाले व्यक्ति को पहुंचाया हवालात 5000 जुर्माना बसूला

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर दुर्गेश पुत्र अमर सिंह निवासी मुरसाना ब्लॉक लखावटी तहसील सदर बुलंदशहर द्वारा पराली जलाने की सूचना पर तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी राहुल तेवतिया


और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आग को  बुझवाया गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस की मदद से दुर्गेश को गिरफ्तार कर हवालात भिजवाया गया और उसे ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया। गांव में पुन:जागरूकता और सचेत करने हेतु मुनादी कराई गई कि कोई भी व्यक्ति कूडड़ा करकट अथवा पराली न जलाए अन्यथा की स्थिति में जुर्माना भी वसूल किया जाएगा और अन्य विधिक कार्रवाई भी अमल में लाई गई।

Tuesday, October 10, 2023

किसान रात के अंधेरे में चोरी छिपे जला रहे पराली बार-बार अपील कर रहे की किसान पराली ना जलाएं : एसडीएम

 




रीशू कुमार



शिकारपुर : तहसील क्षेत्र में किसानों को पराली ना जलाने की अपील कर रहे है शिकारपुर एसडीएम उसके बाबजूद भी कुछ किसान रात के अंधेरे में तो कुछ किसान चोरी-छिपे पराली जला रहें है किसानों ने अब-तक पराली का समाधान न होने का आरोप लगाया शिकारपुर उपजिलाधिकारी विमल किशोर गुप्ता, किसी ना किसी कार्यक्रम के माध्यम से किसानों से खेतों में पराली न जलाने का आह्वान कर रहे है उपजिलाधिकारी का कहना था कि अब किसानों को पराली जलाने की आवश्यकता नहीं है पराली को जलाएं नहीं गोशाला, आदि जगहों पर भिजवाने का काम करें लेकिन तहसील में एसडीएम के इस आदेशों को भी हवा में उड़ते देखा गया तहसील के एक गांव में पराली जला रहे किसान का कहना था कि उसने ग्राम प्रधान से कई बार कहा कि उसके खेत से पराली को कटवा कर गोशाला भिजवा दें ताकि वह फसल लगा सकें लेकिन प्रधान से लेकर ब्लांक तक किसी भी अधिकारी ने उसकी एक न सुनी मजबूरन उसे पराली को खुद कटवाना पड़ा और पराली को खेत में एकत्रित करके आग लगानी पड़ी किसान का आरोप था कि कई बार मिन्नतों के बावजूद उसकी पराली का समाधान नहीं किया गया लेखपाल भी कई दिनों से टालमटोल करता रहा ऐसे में किसान का क्या कसूर है और वह पराली को कहां लेकर जाए वहीं क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मामले है लेकिन हल्का लेखपाल से लेकर ब्लांक व तहसील स्तर के अधिकारी मामले पर संज्ञान लेनें के लिए तैयार नहीं है कुल मिला कर तहसील प्रशासन के सख्त आदेशों को किसान व तहसील के अधिकारी और कर्मचारी हवा में उड़ाते नजर आ रहें है इस पर एसडीएम विमल किशोर गुप्ता, का कहना है कि पराली जलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है बहुत जल्द पराली जलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और अब से पूर्व में पराली जलाने की सूचना मिली है तो पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी ।

बैंक एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों का चैकिंग अभियान चलाया

 


रीशू कुमार 

शि


कारपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, के आदेसानुसार पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बैंक एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों का चैकिंग अभियान चलाया गया सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों जन सुविधा केन्द्रों की प्रभावी चैकिंग की जा रही है ताकि कोई घटना घटित न होने पाये समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों में सघन_चैकिंग अभियान चला कर बैंक के अन्दर-बाहर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की गई तथा बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों CCTV कैमरे अग्निशमन यंत्रो आदि को चैक किया गया साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में लगे बैरियर पॉइंट्स पर तीन सवारी व बिना नम्बर प्लेट की बाइक की चैकिंग की गयी तथा आने जाने वाले व्यक्तियों से आने-जाने का कारण पूछा गया वाहनों के अन्दर डिग्गी आदि खोल कर तलाशी ली गयी वाहन स्वामियों से वाहनों के सम्बन्ध में जरूरी प्रपत्रों के बारे में जानकारी की गयी एवं संदिग्धों की प्रतिदिन चैकिंग करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

गणेश शोभा यात्रा निकाल कर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ... ..

 

डिबाई (नीरज सुदामा) ! धर्मादा फंड कमेटी के तत्वाधान में रामलीला महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति नगर के रामलीला मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष रामलीला कमेटी का सचिव अनिल गोस्वामी उर्फ बिट्टू जोगी को सर्व सम्मति से चुना गया था। कल दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को रामलीला का शुभारंभ गणेश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया। गणेश शोभा यात्रा का शुभारंभ डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी और उनके छोटे भाई केसरी सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। गणेश शोभा यात्रा रामलीला मैदान से सुरु होकर अनाज मंडी गेट से होती हुई रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पेठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटा घर, छोटी बजरिया, माहेश्वरी नगर, चौक दुर्गा प्रसाद, मीना बाजार से होती हुई रामलीला मैदान पर पहुंची। इस मौके पर - नगर पालिका अध्यक्ष अरुण ठाकुर सिंघल, राजीव अग्रवाल उर्फ भोला भईया, तोताराम अग्रवाल, प्रदीप राघव, रमेश चंद्र लोधी गैस वाले, अभिलाष वार्ष्णेय उर्फ भोला दादा, अनोखे लाल, रवि वार्ष्णेय डेरी वाले, राजवीर लोधी, मयंक वार्ष्णेय बालाजी फर्नीचर, अनुज वार्ष्णेय मॉडल शोरूम, सचिन कुमार, उमेश वार्ष्णेय पेप्सी, मुकेश वार्ष्णेय साइकिल वाले, अमन


लोधी आदि उपस्थित रहे।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की प्रदर्शनी मलका पार्क में हुई शुरू

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट की 

बुलंदशहर आज/ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत 06 वर्षो में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों तक शत प्रतिशत रूप से लाभ पहुंचाये जाने के लिए किये गये कार्या के के संबंध में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाये जाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास की एक प्रदर्शनी काला आम स्थित गांधी पार्क में लगाई गई है। प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर 2023 तक किया जायेगा जिसमें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं किये गये कार्यो के बारे में प्रदर्शित किया गया है। आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यो के संबंध में प्रदर्शित किये गये बोर्ड का अवलोकन भी किया। निर्देशित किया गया कि प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे आमजन के द्वारा प्रदर्शनी में आकर सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक होकर उसका लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में भी ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों एवं कार्याे के संबंध में भी प्रदर्शनी में लोगों को जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान लोगों के कल्याण के लिए किये गये कार्यो, प्रदेश की उन्नति के लिए किये गये विकास कार्यो के बारे में इस प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर देश में है, उत्तर प्रदेश के द्वारा नित नए आयाम को छूते हुए देश की प्रगति में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। जनपद के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि इस 03 दिवसीय प्रदर्शनी में आकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर उनका लाभ उठायें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।



जिला सूचना कार्यालय बुलन्दशहर द्वारा प्रसारित।

Sunday, October 8, 2023

लकड़ी माफिया व वन विभाग की मिली भगत से चल रही हरे पेड़ों पर आरी

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर /आपको बता दे की लगातार लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों को काटने की खबरें लगातार चलाई जा रही है और वन विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी खबर लिखे जाने तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमें बुलंदशहर से ठंडी प्याऊ की तरफ जाते समय नीमखेड़ा फिलाई ओबर कूदने के 20 कदम आगे सीधे हाथ पर लगभग 40 पेड़ों का अवैध कटान, दिनांक 23-9-23 को फिलाई ओबर से पहले उल्टे हाथ पर खुर्जा वाले के बाग में लगभग पांच पेड़ों का अवैध कटान, 28-9-23को आरटीओ ऑफिस के सामने वाले रास्ते पर जाकर कमालपुर में चार पेड़ों का अवैध कटान, 07-10-23में चावली गांव में नीम के पेड़ का अवैध कटान व07-10-23 को मामन रोड पर सेंट मोमिना स्कूल से आगे रेत बदरपुर वाली बराबर वाली गली में अंदर जाकर वन विभाग की मौजूदगी में लगभग 15 गाड़ी माल आम, शीशम, सागौन व प्रधान धर्म कांटा व मुस्तफा आढ़त पर आम की लकड़ी जो वन विभाग के कर्मचारी अशोक कुमार व डिप्टी वर्मा ने मौके पर जाकर पकड़ी। वन विभाग के कर्मचारियों के सामने ही मुस्तफा नामक व्यक्ति ने पत्रकार कुलदीप कुमार सक्सेना पर कवरेज करने के दौरान जानलेवा हमला किया। कुछ लोगों ने यह भी बताया है कि मुस्तफा नामक व्यक्ति पर एक मर्डर का केस भी चल रहा है वहां से भाग कर कुलदीप कुमार सक्सेना ने प्रधान धर्म कांटे के सामने खड़ी 112 पर जाकर जान बचाई और पुलिस को बताया तो पुलिस वालों ने मौके पर जाकर भाग रहे मुस्तफा को गाड़ी सहित पकड़ा। पकड़े जाने के डर से मुस्तफा नामक व्यक्ति ने दूसरे लकड़ी माफिया नूर मोहम्मद आदि को बुला लिया जिन्होंने पुलिस के सामने भी पत्रकार से गाली गलौज की जिस पर 112 के पुलिसकर्मियों ने कुलदीप कुमार सक्सेना को वहां से भेज दिया और दिन निकलने पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा लेकिन कुलदीप कुमार सक्सेना ने वहां से हटकर वन विभाग की DFO को पूरी जानकारी दी जिस पर उन्होंने कहा कि आप FIR दर्ज करायें। इसके बाद कुलदीप कुमार सक्सेना ने घर आकर उत्तर प्रदेश पुलिस के यूं पी कॉप व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दी है। लेकिन वन विभाग की तरफ से अभी तक उपरोक्त माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और ना ही लकड़ी जप्त की है जिससे यह प्रतीत होता है की वन विभाग के कर्मचारी ही इन लकड़ी माफियाओं से मिलकर अवैध कटान करा रहे हैं और जो पत्रकार शिकायत करते हैं उनको मरवाने का प्रयास भी उपरोक्त लोगों ने मिलकर किया है। जिससे लकड़ी माफियाओं की कोई पत्रकार वन विभाग में शिकायत ना कर पाए और लकड़ी माफिया वन विभाग की मिली भगत से अपने कारोबार को चलाते रहें जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि किसी भी सूरत में भू माफिया, लकड़ी माफिया, अवैध खनन माफिया को किसी भी सूरत में बक्सा ना जाए उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन बुलंदशहर के अधिकारी माफियाओं के साथ मिलकर इन गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं इन पर सख्त कार्रवाई होनी न्याय हित में आवश्यक है जिससे इन माफियाओं के हौसले बुलंद ना हो। वन विभाग के कर्मचारी अशोक व डिप्टी वर्मा की मौके पर मौजूदगी की वीडियो व उपरोक्त चार जगह पर अवैध कटान की वीडियो व संबंधित अधिकारी को जानकारी देने की कॉल रिकॉर्डिंग भी हमारे आ




पास उपलब्ध है जिससे संबंधित अधिकारी अपना पल्ला ना साफ कर पाए।