Tuesday, October 10, 2023

बैंक एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों का चैकिंग अभियान चलाया

 


रीशू कुमार 

शि


कारपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, के आदेसानुसार पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु बैंक एवं संदिग्ध वाहन व्यक्तियों का चैकिंग अभियान चलाया गया सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों जन सुविधा केन्द्रों की प्रभावी चैकिंग की जा रही है ताकि कोई घटना घटित न होने पाये समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों में सघन_चैकिंग अभियान चला कर बैंक के अन्दर-बाहर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चैकिंग की गई तथा बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों CCTV कैमरे अग्निशमन यंत्रो आदि को चैक किया गया साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में लगे बैरियर पॉइंट्स पर तीन सवारी व बिना नम्बर प्लेट की बाइक की चैकिंग की गयी तथा आने जाने वाले व्यक्तियों से आने-जाने का कारण पूछा गया वाहनों के अन्दर डिग्गी आदि खोल कर तलाशी ली गयी वाहन स्वामियों से वाहनों के सम्बन्ध में जरूरी प्रपत्रों के बारे में जानकारी की गयी एवं संदिग्धों की प्रतिदिन चैकिंग करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।